जम्मू के बाहरी इलाके सुंजवान स्थित सेना के एक शिविर में जवानों का ऑपरेशन खत्म हो गया है. रविवार को सुरक्षाबलों ने इस हमले में शामिल दो और आतंकवादियों को मार गिराया है. लगभग 30 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में हमले को अंजाम देने वाले चारों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है.
#SunjwanAttack Update: Fourth terrorist gunned down by security personnel. Operation continues. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 11, 2018
हालांकि इस आतंकवादी हमले में पांच सैनिक भी शहीद हो गए हैं. सेना के दो जूनियर कमिशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित कुल 5 जवान शहीद हुए हैं. इस हमले में 6 सैनिक और 3 नागरिक घायल हैं.
#SunjwanAttack Update: 2 more security personnel and one civilian have lost their lives, taking the death toll to 6. Operation underway. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 11, 2018
फिलहाल इस पूरे इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
#SunjwanAttack: Two Junior commissioned officers and one Non-commissioned officer of the Army have lost their lives in the terror attack. 3 terrorists killed in the operation. Operation underway. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) February 11, 2018
इससे पहले रविवार सुबह सेना ने बताया कि शनिवार रात के दौरान शिविर में कोई गोलीबारी नहीं हुई और उसका फोकस आवासीय परिसर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने पर है.
3 terrorists have been killed. Army has taken all precautions because every human life is precious and Army does not want a collateral damage. I'm sure we will be able to finish the operation soon: SD Singh Jamwal, IGP Jammu #SunjwanArmyCamp pic.twitter.com/a678yGwq5k
— ANI (@ANI) February 11, 2018
पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से बुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने वाली गोलियों सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में ढेर चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे. इनकी पहचान कारी मुश्ताक उर्फ छोटू, मोहम्मद आदिल उर्फ मोहम्मद भाई और मोहम्मद खालिद खान उर्फ राशिद के रूप में हुई है. इनमें से छोटू पिछले एक साल से त्राल में सक्रिय था. आदिल अगस्त 2017 के बाद से सोपोर और पुलवामा में, जबकि राशिद पुलवामा में सक्रिय था.
शनिवार तड़के हथियारबंद आतंकियों ने सेना के इस शिविर को अपना निशाना बनाया था.
#SunjwanArmyCamp terror attack: Operation underway for last 27 hours (visual deferred by unspecified time) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/Bzaw3GFx3U
— ANI (@ANI) February 11, 2018
चुपके से शिविर में घुसे थे हथियारबंद आतंकी
अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार रात शहर के बाहरी इलाके में चेन्नी के पास स्थित सेना के सुंजवान शिविर के पिछले हिस्से से आतंकवादी वहां दाखिल हुए. खुफिया एजेंसियों ने अफजल गुरु की बरसी पर जैश ए मोहम्मद द्वारा सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की थी. अफजल गुरु को नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी. अधिकारियों ने बताया कि शिविर के पिछले हिस्से में सैन्यकर्मियों के आवासीय क्वार्टर हैं. आतंकी शायद वहीं निशाना बनाना चाह रहे थे.
स्कूल एहतियातन बंद
वहीं अधिकारियों ने जम्मू शहर में सुंजवाव कैंप के आसपास स्थित सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'आतंकी हमले को देखते हुए हमने सुंजवान इलाके में सभी स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का आदेश दिया है.'
#SunjwanArmyCamp terror attack: Operation still underway, 3 terrorists were killed & two security personnel also lost their lives yesterday (visuals deferred by unspecified time) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/HKsnQiuhF7
— ANI (@ANI) February 11, 2018
नाले से कैंप में घुसे आतंकी
जम्मू के पुलिस आईजी एसडी सिंह जांवाल ने बताया, तड़के 4:55 बजे संतरी ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं. इसी दौरान संतरी के बंकर पर आतंकियों ने फायरिंग कर दिया, तो संतरी ने भी इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. यह कैंप 36 ब्रिगेड के तहत पहली जम्मू कश्मीर लाइट इंफेंट्री के अंतर्गत आता है.
क्या कहा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना और अन्य सुरक्षा बल प्रभावी तरीके से अपना काम कर रहे हैं और किसी भी भारतीय का सर कभी भी शर्म से झुकने नहीं देंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू में सैन्य शिविर पर हुए हमले पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि अभियान अब भी जारी है.
Operation is still underway. I think it is not right to comment on it while the operation is on. I am sure that our jawans, who are in the operation, will successfully conclude it: Home Minister Rajnath Singh #SunjwanArmyCamp pic.twitter.com/HLy8hHwn34
— ANI (@ANI) February 11, 2018
राजनाथ ने शनिवार को कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि अभियान अभी चल रहा है. मैं समझता हूं कि जब तक अभियान खत्म नहीं हो जाता है तब तक मेरी तरफ से इस संबंध में टिप्पणी करना उचित नहीं है.'
उन्होंने कहा, ‘आश्वस्त रहिए... हमारी सेना और सुरक्षा बल प्रभावी तरीके से अपना काम कर रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वे कभी भी किसी भी भारतीय का सिर शर्म से झुकने नहीं देंगे.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.