live
S M L

वायुसेना का M1-35 हेलिकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश

हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उसमें सवार दोनों पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए

Updated On: Jul 06, 2017 02:22 PM IST

FP Staff

0
वायुसेना का M1-35 हेलिकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश

राजस्थान के जोधपुर में भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक गुरूवार को बालेसर क्षेत्र के गोपालसर गांव में इमरजैंसी लैंडिंग के दौरान MI-35 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया.

हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उसमें सवार दोनों पायलट समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए थे.

गांववालों ने सबसे पहले हेलिकॉप्टर को क्रैश होते हुए देखा. उनके अनुसार तेज धमाके के साथ MI-35 हेलिकॉप्टर खेत में गिर गया. जिसके बाद उसका मलबा चारों ओर बिखर गया. जमीन से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.

हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पाकर जोधपुर से सेना के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi