पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है. शनिवार को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में एक सैनिक शहीद हो गया और दो नागरिक मारे गए. पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से सीमा रेखा पर की जा रही गोलीबारी का शनिवार को तीसरा दिन था.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन दिनों में हुए संघर्षविराम उल्लंघन में अब तक नौ लोग मारे गए हैं. पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमा पार से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए सैनिक की पहचान सिपाही मनदीप सिंह (23) के रूप में हुई है. वह पंजाब में संगरूर के आलमपुर गांव के रहने वाले थे.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के कृष्णा घाटी क्षेत्र में सुबह आठ बजकर 20 मिनट से छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई. वहीं आर एस पुरा के गौरा राम (17) और अब्दुल्लियां के गौर सिंह (45) की मौत हो गई.
सीएम महबूबा और गृह राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने की निंदा
राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि तीन नागरिकों का मारा जाना दुखद है. दोनों पड़ोसी देशों के लोग कट्टरपंथियों के शिकार हो रहे हैं. उम्मीद करती हूं सीमा पर शत्रुता जल्द खत्म हो.
Distraught to hear of three more civilians caught in the crossfire on the border. The people of J&K are the worst victims of the acrimony between the two neighbouring countries. I pray that the hostility on the borders ends soon: #JammuAndKashmir CM Mehbooba Mufti (File pic) pic.twitter.com/iaoMvYzAcT
— ANI (@ANI) January 20, 2018
घटना के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सीमा क्षेत्र को लोगों की नैतिकताएं मजबूत हैं. वह देश के साथ हैं. खुद को जिम्मेदार राजनेता माननेवाले लोग गैर-जिम्मेदार बयान दे रहे हैं.
Civilians in border areas hold strong morals. Matter of concern is statements of those people, who consider themselves mainstream politicians. When in power, they call Kashmir integral part of India but make irresponsible remarks otherwise: Jitendra Singh on ceasefire violations pic.twitter.com/1YppYkDTX9
— ANI (@ANI) January 20, 2018
गोलीबारी के कारण नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्कूल 120 से अधिक स्कूल बंद करा दिए गए हैं. अधिकारियों ने आज बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिले में स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद किया गया है.
Poonch: 120 schools across Line of Control in Balakot & Mankote declared closed by District Development Commissioner due to ceasefire violations by Pakistan #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) January 20, 2018
जानकारी के मुताबिक नौ हजार से अधिक लोग लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं. उनमें से ज्यादातर लोग अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहे हैं. वहीं 1,000 से ज्यादा लोग आर एस पुरा, सांबा और कठुआ क्षेत्रों में बने शिविरों में रह रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.