भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए भारतीय सेना कड़े कदम उठाने में हिचकेगी नहीं. जनरल रावत ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत की पश्चिमी सीमा से लगने वाला देश आतंकवादी समूहों की मदद कर रहा है और भारतीय सेना उससे प्रभावी ढंग से निपट रही है.
सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को संबोधित करते हुए रावत ने कहा, 'हमने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और उन्हें भारी नुकसान भी पहुंचाया है. मैं उन्हें चेतावनी देता चाहता हूं कि अगर घुसपैठ का प्रयास किया गया, तो इससे सख्ती से निपटा जाएगा.'
Army Chief General Bipin Rawat in Delhi: On Line of Control, India Army has given befitting reply to our enemy and caused them heavy loss. We warn them that any attempt to infiltrate would be dealt strongly. pic.twitter.com/hGUwyhAhdS
— ANI (@ANI) January 15, 2019
उन्होंने कहा, 'हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर मनोबल ऊंचा बना रहे.' जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना पश्चिम सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए कोई कड़ा कदम उठाने में हिचकिचाएगी नहीं. उन्होंने कहा कि पूर्वी सेक्टर में सीमा पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए नये दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.
चीन से लगी सीमा का संदर्भ देते हुए जनरल रावत ने कहा, 'हम पूर्वी सीमा पर स्थिति की समीक्षा करते रखेंगे.' उन्होंने कहा, 'हमारे सैनिक पूर्वी क्षेत्र सीमा की निगरानी में कोई समझौता नहीं होने देंगे.'
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.