सेना प्रमुख बिपिन रावत गुरुवार को सिक्किम जाएंगे. इस दौरान वह ऑपरेशनल मामले को देखेंगे और बॉर्डर एरिया में तैनात शीर्ष कमांडर से मुलाकात करेंगे. बता दें कि सिक्किम सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच धक्का-मुक्की और सड़क निर्माण पर विवाद के बाद दोनों देशों में गतिरोध है.
फॉर्मेशन हेडक्वार्टर जाएंगे सेना प्रमुख
जानकारों का कहना है कि जनरल रावत की दो दिन की यह यात्रा रूटीन भी हो सकती है. वह उत्तर-पूर्व के दूसरे फॉर्मेशन हेडक्वार्टर भी जाएंगे और क्षेत्र के ऑपरेशनल मैटर्स की समीक्षा करेंगे. पूर्वोत्तर सामरिक लिहाज से भारत के लिए काफी अहम है.
दोनों देशों के सैनिकों में हुआ था टकराव
हालांकि, ऐसा भी माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच दोंगलांग क्षेत्र में चीन के सड़क निर्माण करने को लेकर विवाद है. यह छोटा लेकिन भारत, चीन और भूटान के लिए सामरिक रूप से अहम ट्राई जंक्शन है. जिसे देखते हुए भी सेना प्रमुख वहां के दौरे पर हैं.
220 किमी लंबी है सीमा
जम्मू-कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश तक भारत की चीन से सटी 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा का ज्यादातर हिस्सा इसी क्षेत्र में है. अकेले सिक्किम में भारत-चीन 220 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं.
(साभार न्यूज 18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.