सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का हाल ही में एक बयान जारी हुआ है जिसमें उन्होंने कहा है कि जहां सरकार नहीं पहुंच पाती वहां सेना शिक्षा और स्वास्थ्य मुहैया कराती है. दरअसल गुरुवार को बिपिन रावत 'राष्ट्र निर्माण में शस्त्र बलों के सहयोग' विषय पर बात करने एक सेमिनार में पहुंचे थे. इसी सेमिनर में उन्होंने ये बयान दिया है.
उन्होंने कहा देश के सबसे दूरवर्ती इलाकों में सेना, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सेवाएं लोगों तक पहुंचाती हैं खासकर उन जगहों पर जहां सरकार नहीं पहुंच पाती .ऐसे में वहां ज्यादातर लोग सेना पर ही निर्भर हैं.
Armed Forces, in remotest locations are providing education & health care to ppl, where govt hasn't been able to reach out to them,very large part of them is dependent on resources of armed forces-Army Chief at seminar titled 'Contribution of Armed Forces Towards Nation Building' pic.twitter.com/LQb5fNuOp9
— ANI (@ANI) March 1, 2018
उन्होंने आगे कहा जहां हमारे सैनिक तैनात रहते हैं वहां उनकी जरूरत के कई सामान खरीदे जाते हैं. सैनिक जरूरत के हिसाब से उस सामान को स्थानीय लोगों में बांटकर उनकी मदद करते हैं. रावत ने कहा कि हम जिन मुद्दों को लेकर लोगों की मदद करते हैं उन्हें ध्यान में रख सकते हैं मगर हम ऐसा नहीं करते.
Where our troops are deployed, local produce is purchased for their consumption, giving back in kind & monetary remuneration to locals. Can keep recounting various issues towards which we contribute: Army Chief at 'Contribution of Armed Forces Towards Nation Building' seminar pic.twitter.com/UiY0ZDAGev
— ANI (@ANI) March 1, 2018
रावत ने इस सेमिनार के दौरान कहा कि हम सभी वर्दी वाले टेक्स चुकाते हैं. हमारी सैलेरी से टेक्स पहले ही कट चुका होता है जो बाद में राजकोष में जाता है.
All of us in uniform are tax payers, because in our case the taxes are deducted at sources, so while we may be drawing salaries we also contribute to taxes, which goes to the state exchequer: Army Chief at seminar titled 'Contribution of Armed Forces Towards Nation Building' pic.twitter.com/tk0ImH6Nzf
— ANI (@ANI) March 1, 2018
हैदराबाद में चल रहे 22वें पार्टी कांग्रेस में पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी के लिए रविवार को नए सदस्यों के चयन के बाद महासचिव की घोषणा की गई
पुलिस के मुताबिक आरोपी नेवी अफसर 4 अन्य लड़कियों को भी अश्लील मैसेज भेजता था. उसके पास कई नंबर थे जिनसे वो लड़कियों को परेशान करता था
पोक्सो एक्ट के संशोधन अध्यादेश में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ-साथ मामलों में जांच और सुनवाई की प्रकिया को लेकर भी कुछ अहम बदलाव किए गए हैं.
रविवार को 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 74.40 प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल का रेट बढ़कर 65.65 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है
डीजीसीए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. उसने एयरक्राफ्ट ऐक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड को इस घटना की जानकारी दे दी है