भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह 9:30 बजे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उनके सम्मान में सोमवार को सभी सरकारी इमारतों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया.
मार्शल सिंह को अंतिम विदाई
अर्जन सिंह के सम्मान में फ्लाई पास्ट किया गया और 17 तोपों की सलामी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
Gun salute & fly past held at last rites ceremony of Marshal of the Air Force #ArjanSingh at Delhi's Brar Square. pic.twitter.com/28xxEpOj4I
— ANI (@ANI) September 18, 2017
Fly past held, tributes being paid at last rites ceremony of Marshal of the Air Force #ArjanSingh at Delhi's Brar Square. pic.twitter.com/fIYWf15TyM
— ANI (@ANI) September 18, 2017
अर्जन सिंह के अंतिम संस्कार में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन और तीनों सेनाओं के सेना प्रमुख पहुंचे.बरार स्क्वायर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्जन सिंह को श्रद्धांजलि दी.
Delhi: Former PM Manmohan Singh lays wreath & pays tributes to Marshal of Air Force #ArjanSingh, at his last rites ceremony. pic.twitter.com/3ey5OXvy7Y
— ANI (@ANI) September 18, 2017
अर्जन सिंह का सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में निधन हो गया था. रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मार्शल अर्जन सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की थी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, अर्जन सिंह के आकस्मिक निधन पर पूरा देश शोक व्यक्त करता है. हम उनकी अद्वतीय देश सेवा को हमेशा याद रखेंगे. पीएम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा की भारत 1965 की जंग में उनके बेमिसाल नेतृत्व को कभी नहीं भूल सकता.Visited the residence of Marshal of the IAF Arjan Singh to pay tributes to him & extended condolences to his family members. pic.twitter.com/rpzbavzj5z
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2017
India mourns the unfortunate demise of Marshal of the Indian Air Force Arjan Singh. We remember his outstanding service to the nation. pic.twitter.com/8eUcvoPuH1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2017
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, 'मार्शल ऑफ द इंडियन एयरफोर्स' अर्जन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और दिल्ली में सभी सरकारी इमारतों में 18 सितंबर को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया जाएगा.
अर्जन सिंह वर्ष 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक थे और इकलौते वायु सेना अधिकारी थे, जिन्हें फाइव स्टार रैंक दिया गया था. उन्हें 44 वर्ष की आयु में भारतीय वायु सेना का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई जिसे उन्होंने शानदार तरीके से निभाया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.