जहां गोरखपुर में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने बुधवार को लोगों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए कहा कि हर बात के लिए सरकार पर ही निर्भर रहना और उसे ही जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है. लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.
लखनऊ के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप यात्रा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज लोगों की सोच काफी गैर जिम्मेदाराना हो गई है. मुझे लगता है कि कहीं ऐसा न हो कि लोग अपने बच्चों को दो साल के होते ही सरकार के भरोसे छोड़ दें. सरकार ही लोगों के बच्चों का पालन पोषण करे. लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं. लोगों की आदत होती है कि हर काम के लिए सरकार के भरोसे रहते हैं.'
सीएम योगी ने आगे कहा कि मीडिया कहती है कि फलानी जगह कूड़ा पड़ा है. हम लोग मानते हैं कि सरकार की जिम्मेदारी है. लेकिन लगता है हम खुद सारी जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए हैं. सीएम ने कहा कि हमारे यहां छुट्टे जानवरों की समस्या है. सड़कों पर जानवर छोड़ दिये जा रहे हैं. लोग चाहते हैं कि चारे का इंतजाम सरकार करे, गोबर सरकार उठाए. दूध आप पियें और गौवंश को छुट्टा छोड़ दें, ये सही नहीं है.
Mujhe lagta hai kahin aisa na ho, log apne bachhe, jaise hi 2 saal ke ho, sarkar ke bharose chhodd de, sarkar unka paalan poshan kare: UP CM pic.twitter.com/nQYOzQtd4p
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2017
सीएम ने कहा कि स्टार्टअप से सभी को जोड़ना है. स्टार्टअप के लिए यूपी सरकार काम कर रही है. हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई क्षमता है. हर अक्षर में मंत्र बनने की क्षमता है. सभी वनपस्तियों में औषधीय गुण होते हैं. उसी तरह हर इंसान में योग्यता होती है. उन्होंने कहा कि राजनीति एक व्यवसाय जैसी हो गई थी. यूपी सरकार ने 1 हजार करोड़ के फंड की व्यवस्था की. एमओयू पर 15 सितंबर को हस्ताक्षर होगा.
Media kehti hai falani jagah kooda pada hai. Humlog maante hain sarkar ki zimmedari hai. Lagta hai saari zimmedarion se mukt ho gaye: UP CM pic.twitter.com/aaif1E4zCN
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2017
उन्होंने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियों से बचते हैं. हमें अपनी जिम्मेदारी भी समझनी होगी. सीएम ने कहा कि कूड़े का प्रबंधन ऐसे हो कि कोई नुकसान न हो. जितने भी अच्छे आविष्कारक हुए वो बहुत ब्रिलियंट नहीं हुए लेकिन लगातार प्रयास से उन्होने बड़े-बड़े काम किए. आज देश का सबसे बड़ा लोहार हो गया टाटा, हमारे देश का सबसे बड़ा मोची बाटा हो गया.
UP Govt has set up a start up fund of Rs 1000 Crore which will sign up with SIDBI by September 15&will help the youth: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/YvrmuqwAIu
— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2017
उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप के इस पहले चरण में नौजवानों को उसके क्षेत्र में 75 जिलों में तैनात करेंगे. जिस क्षेत्र में उनकों जानकारी होगी. हम ऑप्टिकल लाइन से 27 हजार गावों को जोड़ने जा रहे है.
(साभार न्यूज 18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.