live
S M L

Aqua line metro update: 25 जनवरी को सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या होगा किराया?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे

Updated On: Jan 24, 2019 03:45 PM IST

FP Staff

0
Aqua line metro update: 25 जनवरी को सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या होगा किराया?

दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो से लोगों को दूरी तय करने में आसानी होती है. दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो का जाल ऐसा फैल चुका है कि लोग कम कीमत पर आसानी से लंबा सफर तय कर सकते हैं. वहीं अब नोएडा में मेट्रो से सफर करने वालों को एक और खुशखबरी मिलने वाली है.

इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर की शुरुआत होने वाली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं. इस एक्वा लाइन मेट्रो (Aqua Line Metro) में कुल 21 मेट्रो स्टेशन हैं. इसमें 15 नोएडा में है तो वहीं 6 ग्रेटर नोएडा में है.

क्या होगा किराया?

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक एक स्टेशन पर यात्रा करने के लिए क्यूआर-कोडेड टिकट से 10 रुपए और स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 9 रुपए का खर्च आएगा. 2 किमी के टिकट पर 15 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 13.50 रुपए खर्च होंगे. 3 से 6 किमी के टिकट के जरिए 20 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 18 रुपये खर्च होंगे.

7 से 9 किमी के टिकट पर 30 रुपए और स्मार्ट कार्ड पर 27 रुपए खर्च करने होंगे. 10 से अधिक स्टेशनों पर यात्रा करना लेकिन 16 से कम स्टेशनों पर टिकट के माध्यम से 40 रुपए का खर्च होगा, लेकिन स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 36 रुपए. 16 स्टेशनों से आगे की यात्रा के लिए टिकट के माध्यम से 50 रुपए और स्मार्ट कार्ड के माध्यम से 45 रुपए लगेंगे.

ट्रैफिक में आएगी कमी

इस रूट के शुरू हो जाने से सेक्टर 34, सेक्टर 50, 51,78, 81, 83, दादरी रोड, 142, 144, 147,153, 149, केपी 1 व 2, परी चौक, अल्फा वन, डेल्टा वन आदि क्षेत्र सीधे मेट्रो से जुड़ेंगे. वहीं इससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस में ट्रैफिक में कमी आएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi