live
S M L

APSET 2018 Result: नतीजे हुए जारी, apset.net.in पर कर सकते हैं चेक

शिक्षा मंत्री गंता राव ने कहा कि कुल 7.4 प्रतिशत छात्र इन नतीजों में पास हुए हैं. कुल 42,663 उम्मीदवारों ने इन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था और 33,320 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी

Updated On: Aug 19, 2018 02:52 PM IST

FP Staff

0
APSET 2018 Result: नतीजे हुए जारी, apset.net.in पर कर सकते हैं चेक

आंध्र प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (APSET) 2018 के नतीजे पास पर्सेंटेज 7.45 के साथ जारी हो गए हैं. उम्मीदवार APSET 2018 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट (apset.net.in) से डाउनलोड कर सकते हैं.

आंध्रा यूनिवर्सिटी सीनेट हॉल में आंध्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री गंता श्रीनिवास राव ने शनिवार को APSET 2018 के नतीजे जारी किए. इस दौरान गंता राव ने कहा कि कुल 7.4 प्रतिशत छात्र इन नतीजों में पास हुए हैं. कुल 42,663 उम्मीदवारों ने इन एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था और 33,320 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी.

कैसे कर सकते हैं APSET 2018 रिजल्ट डाउनलोड-

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं https://apset.net.in/

- इसके बाद APSET Results को खोजें और क्लिक करें

- एक नया पेज खुलेगा और 'Click Here to View Result' पर जाएं

- PDF format में रिजल्ट डाउनलोड कर लें और अपना नंबर सर्च करें

APSET 2018 रिजल्ट पर जाने के लिए सीधा लिंक- https://apset.net.in/ResPubAPSET.aspx

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi