आगामी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर बढ़ते विवाद के बीच फिल्म के मुख्य अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को पास कर दिए जाने के बाद, किसी को भी फिल्म रिलीज के पहले दिखाने के लिए पूछने का अधिकार नहीं है.
शुक्रवार को, महाराष्ट्र राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत ताम्बे पाटिल ने फिल्म के निर्माता को एक पत्र भेजकर फिल्म की रिलीज के पहले उसकी एक विशेष स्क्रीनिंग की मांग की थी. उन्होंने गुरुवार को जारी किए गए फिल्म के ट्रेलर में 'तथ्यों की गलत प्रस्तुति' पर आपत्ति जताई थी.
इस मुद्दे पर अपना विचार रखते हुए फिल्म में मनमोहन सिंह की भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने मीडिया से कहा, 'किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वो रिलीज़ होने से पहले हमें अपनी फिल्म उन्हें दिखाने के लिए कहे. यह फिल्म इसी नाम की एक किताब पर आधारित है, और यह तथ्यों पर आधारित है. हमने इसके अधिकार खरीदे हैं और सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है. सब कुछ सार्वजनिक था... अब, लोगों को इस पर दिक्कत कैसे हो सकती हैं? मुझे आखिर किसी के लिए इसकी स्क्रीन क्यों करनी चाहिए? हमने इसे सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) को दिखाया है, यही काफी है.'
ये भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस का ऐलान The Accidental Prime Minister राज्य में नहीं होगी रिलीज, लगाए पोस्टर
हालांकि, उन्होंने कहा, 'अगर डॉ मनमोहन सिंह हमें कहते हैं, तो हम उन्हें निश्चित रूप से दिखाएंगे.'
गुट्टे ने कहा 500 तो राजनीतिक पार्टियां नहीं हैं देश में:
विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में अक्षय खन्ना, अहाना कुमरा और अर्जुन माथुर भी शामिल हैं.
एक तरफ जहां कई कांग्रेसियों ने फिल्म को आपत्तिजनक बताया है, वहीं बीजेपी ने सोशल मीडिया में इसके ट्रेलर का प्रचार किया.
जब गुट्टे से मीडियाकर्मियों ने पूछा कि क्या वह बीजेपी को समर्थन देने के लिए यह फिल्म कर रहे हैं. तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैंने 500 से अधिक फिल्में की हैं... इतनी तो राजनीतिक पार्टियां भी नहीं हैं. तो कोई ये कैसे कह सकता है कि मैंने इस फिल्म को किसी पार्टी के समर्थन के लिए बनाया है?'
फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में नहीं बैन होगी ‘The Accidental Prime Minister’, सरकार ने जारी की सूचना
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.