संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अब एक वकील ने फिर से उच्चतम न्यायालय में इस फिल्म के खिलाफ याचिका दायर कर दी है.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने 29 जनवरी को इस नई याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई है. इस पीठ में न्यायमूर्ति एएम खनविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई चंद्रचूण भी हैं.
पहले के अपने दो प्रयासों में विफल रहे वकील एम एल शर्मा ने अपनी नई याचिका में पिछले साल 20 नवंबर को शीर्ष अदालत की ओर से दिए गए उस आदेश का हवाला दिया है जिसमें न्यायालय ने फिल्म से कुछ विवरण निकालने को कहा था. यह आदेश भी शर्मा की याचिका पर ही आया था.
न्यायालय ने 20 नवंबर को याचिका खारिज करते हुए कहा था कि जब फिल्म केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के समक्ष लंबित है तो फिर वह फिल्म के बारे में पहले से कोई राय नहीं दे सकता.
वकील ने अपनी नई याचिका में कहा है कि उनकी पहले की याचिका पर न्यायालय ने फिल्म से जिन बातों को हटाने का निर्देश दिया था वे अभी उसमें शामिल हैं, ऐसे में फिल्म से इनको हटाया जाना चाहिए.
फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर पिछले महीने कुछ महीने से लगातार विवाद चल रहा है. शीर्ष अदालत शर्मा और अन्य की ओर से दायर कई याचिकाएं खारिज कर चुकी है.
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.