पुरुलिया में शनिवार को दुलाल कुमार नाक के एक शख्स का शव बिजली टॉवर से लटका मिला. बीजेपी ने दावा किया है कि वह पार्टी का कार्यकर्ता था. वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया.
So far 19 BJP workers have been killed. Recent killings in #WestBengal are inhuman. We condemn this political murder&murder culture. People of the state will teach a lesson to those who indulge in such acts. Political murder has no place in democracy: Prakash Javadekar (02.06.18) pic.twitter.com/c557a9JU3x
— ANI (@ANI) June 2, 2018
इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. दुलाल की उम्र 35 साल बताई गई है. दुलाल के भाई ने एएनआई से कहा, 30 मई को कुछ बाइक सवारों ने उसे धमकी दी थी. उन लोगों ने उससे (दुलाल) किस पार्टी से जुड़े होने की बात पूछी. दुलाल ने बीजेपी का नाम लिया था. यह सुनने के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
He was threatened on May 30 by bike-borne men. They asked him what party he works for, when he said BJP, they threatened to kill him: Brother of 32-year-old BJP worker, Dulal Kumar who was found hanging by a pole in Dabha village of Purulia's Balarampur. #WestBengal pic.twitter.com/PKgmJKTh2w
— ANI (@ANI) June 2, 2018
बंगाल पुलिस की एक अलग ही राय है. पुरुलिया के एसपी जॉय बिश्वास ने दुलाल की मौत को खुदकुशी बताया है. हालांकि उन्होंने जांच में सारी बात निकल कर सामने आने का भरोसा दिलाया है.
दुलाल के घरवाले खुदकुशी की बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं. दुलाल कुमार की मौत की घटना से दो दिन पहले एक दलित युवक त्रिलोचन महतो (20) का शव 30 मई को पुरुलिया जिले के बलरामपुर में एक पेड़ से लटका मिला था. बीजेपी ने दावा किया था कि तृणमूल ने उसके दलित कार्यकर्ता महतो की हत्या की है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया और इसे निराधार बताया.
एनएचआरसी ने त्रिलोचन महतो का शव पेड़ पर लटकता हुआ पाए जाने की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार को एक नोटिस भेजा है. बीजेपी महतो को अपना सदस्य बता रही है. आरोप है कि युवक को बुरी तरह से पीटा गया था.
आयोग ने एक बयान में कहा कि समाचार रिपोर्ट यदि सच है, तो यह पीड़ित के मानवाधिकारों का पूरा उल्लंघन है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को एक नोटिस जारी किया गया है और एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
पिछले दो हफ्ते में दो लोगों की मौत को लेकर प्रदेश बीजेपी ने रविवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस 'हत्याकांड' में सीबीआई जांच की मांग की है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के ‘लक्षित हत्या’ में शामिल है. मंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संगठित विपक्ष में शामिल है और इसलिए यह ‘संगठित विपक्ष’ है जो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल है.
Ruling party in West Bengal is a part of consolidated opposition which's fighting against PM Modi. As a result they're indulging in targeted killings of BJP workers. Govt there has failed to maintain law & order & isn't able to deliver justice to families of victims: Smriti Irani pic.twitter.com/X8iBUATNCo
— ANI (@ANI) June 2, 2018
स्मृति ने अहमदाबाद में पत्रकारों से कहा कि वह उन लोगों की तरफ इशारा करना चाहती हैं कि पश्चिम बंगाल में न केवल लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है बल्कि वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के लक्षित हत्या में शामिल हैं.
दुलाल के परिजनों ने इंडिया टुडे को बताया कि वह (दुलाल) शुक्रवार से लापता था. पुलिस में एक रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई लेकिन उसे ढूंढा नहीं जा सका. परिजनों ने पुलिस के खुदकुशी वाले बयान को नकार दिया है.
दुलाल की मां सूरज मोनी ने कहा, 'कुछ लोगों ने उसे धमकाते हुए नेतागिरी न करने की बात कही थी. इस साल उसने बजरंग दल जॉइन किया था.'
दुलाल की सलहज ने इंडिया टुडे से कहा, यह खुदकुशी कैसे हो सकती है? उसे किसी से कोई परेशानी नहीं थी. वह घर से जाते समय बोलकर गया कि खाने के वक्त तक आ जाएगा. तृणमूल के काडरों ने उसे मार दिया.
ऑप इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अभी हाल में एक बयान दिया था कि 'वे पुरुलिया को विपक्ष मुक्त बना देंगे.' उनके इस बयान के अगले दिन बीजेपी कार्यकर्ता त्रिलोचन दास की हत्या कर दी गई. त्रिलोचन की टी-शर्ट पर लिखा गया था कि बीजेपी के लिए काम करने की यही सजी होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.