त्रिपुरा में रूसी क्रांति के नेता लेनिन की दूसरी मूर्ति गिराए जाने की खबर है. मंगलवार को दक्षिण त्रिपुरा के शहर सबरूम के मोटर स्टैंड पर स्थित लेनिन की मूर्ति को कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है.
A statue of Vladimir Lenin brought down at Sabroom Motor Stand in #Tripura. pic.twitter.com/JLe3tFwEJO
— ANI (@ANI) March 6, 2018
इससे पहले सोमवार को बेलोनिया शहर में लेनिन की मूर्ति को बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जेसीबी का इस्तेमाल करके तोड़ दिया गया था. इस दौरान लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए.
त्रिपुरा में बीजेपी की एतिहासिक जीत के बाद हिंसा ने उग्र रूप ले लिया है. खबरों के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक बुलडोजर ड्राइवर को शराब पिलाकर बेलोनिया कॉलेज चौराहे पर लगी लेनिन की मूर्ति तोड़ दी थी.
सीपीएम और लेफ्ट पार्टियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी. इलाके में तनाव को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और बुलडोजर को जब्त कर लिया गया. रूस में क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की यह मूर्ति यहां 5 साल पहले स्थापित की गई थी.
सीपीएम ने बीजेपी के ऊपर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा है कि मूर्ति को लेफ्ट द्वारा 'शोषित' लोगों ने गुस्से में तोड़ा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.