live
S M L

त्रिपुरा में लेनिन की एक और मूर्ति तोड़ी गई

इससे पहले सोमवार को बेलोनिया शहर में लेनिन की मूर्ति को बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जेसीबी का इस्तेमाल करके तोड़ दिया गया था

Updated On: Mar 06, 2018 08:50 PM IST

FP Staff

0
त्रिपुरा में लेनिन की एक और मूर्ति तोड़ी गई

त्रिपुरा में रूसी क्रांति के नेता लेनिन की दूसरी मूर्ति गिराए जाने की खबर है. मंगलवार को दक्षिण त्रिपुरा के शहर सबरूम के मोटर स्टैंड पर स्थित लेनिन की मूर्ति को कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है.

इससे पहले सोमवार को बेलोनिया शहर में लेनिन की मूर्ति को बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जेसीबी का इस्तेमाल करके तोड़ दिया गया था. इस दौरान लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए.

त्रिपुरा में बीजेपी की एतिहासिक जीत के बाद हिंसा ने उग्र रूप ले लिया है. खबरों के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एक बुलडोजर ड्राइवर को शराब पिलाकर बेलोनिया कॉलेज चौराहे पर लगी लेनिन की मूर्ति तोड़ दी थी.

सीपीएम और लेफ्ट पार्टियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी. इलाके में तनाव को देखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और बुलडोजर को जब्त कर लिया गया. रूस में क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की यह मूर्ति यहां 5 साल पहले स्थापित की गई थी.

सीपीएम ने बीजेपी के ऊपर हिंसा को भड़काने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा है कि मूर्ति को लेफ्ट द्वारा 'शोषित' लोगों ने गुस्से में तोड़ा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi