live
S M L

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद सातवें दिन अन्ना ने खत्म किया अनशन

88 वर्षीय समाजसेवी अन्ना हजारे 30 जनवरी से आमरण अनशन के लिए बैठे थे

Updated On: Feb 12, 2019 02:50 PM IST

FP Staff

0
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद सातवें दिन अन्ना ने खत्म किया अनशन

छह दिनों के अनशन पर बैठने के बाद सातवें दिन समाजसेवी अन्ना हजाने ने अपना धरणा खत्म कर दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका अनशन खत्म कराया. अन्ना लोकपाल और लोकायुक्त की मांग पर अहमदनगर के रालेगण सिद्धी में अनशन पर बैठे थे.

अनशन के सातवें दिन उनसे मिलने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और राज्य मंत्री सुभाष भामरे गए थे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अन्ना को अश्वासन दिया कि अगले सत्र में वह इस बिल को प्रस्तावित करेंगे. साथ ही इस मामले में एक जॉइंट ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन भी किया गया है.

उन्होंने कहा, 'हमने तय किया है कि लोकपाल सर्च कमेटी 13 फरवरी को बैठक करेगी और इसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाएगा. एक जॉइंट ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया गया है, यह एक नया विधेयक तैयार करेगी और हम इसे अगले सत्र में पेश करेंगे.'

88 वर्षीय समाजसेवी अन्ना हजारे 30 जनवरी से आमरण अनशन के लिए बैठे थे. उनकी मांग थी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य में लोकायुक्त और राष्ट्रीय स्तर पर लोकपाल की नियुक्ति की जाए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi