छह दिनों के अनशन पर बैठने के बाद सातवें दिन समाजसेवी अन्ना हजाने ने अपना धरणा खत्म कर दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका अनशन खत्म कराया. अन्ना लोकपाल और लोकायुक्त की मांग पर अहमदनगर के रालेगण सिद्धी में अनशन पर बैठे थे.
अनशन के सातवें दिन उनसे मिलने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और राज्य मंत्री सुभाष भामरे गए थे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अन्ना को अश्वासन दिया कि अगले सत्र में वह इस बिल को प्रस्तावित करेंगे. साथ ही इस मामले में एक जॉइंट ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन भी किया गया है.
उन्होंने कहा, 'हमने तय किया है कि लोकपाल सर्च कमेटी 13 फरवरी को बैठक करेगी और इसमें सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जाएगा. एक जॉइंट ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया गया है, यह एक नया विधेयक तैयार करेगी और हम इसे अगले सत्र में पेश करेंगे.'
Maharashtra: Anna Hazare ends his fast in Ralegan Siddhi, Ahmednagar. He was on a fast since the last six days for the formation of Lokpal at the Centre and Lokayuktas in the states. pic.twitter.com/YBaJGK0Tec
— ANI (@ANI) February 5, 2019
88 वर्षीय समाजसेवी अन्ना हजारे 30 जनवरी से आमरण अनशन के लिए बैठे थे. उनकी मांग थी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य में लोकायुक्त और राष्ट्रीय स्तर पर लोकपाल की नियुक्ति की जाए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.