live
S M L

राफेल डील: अनिल अंबानी ने फैसले का किया स्वागत, कहा- राजनीति से प्रेरित और गलत थे आरोप

अनिल अंबानी ने कई अरब डॉलर के राफेल जेट सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह साबित हो गया कि उनकी कंपनी के खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित और गलत थे

Updated On: Dec 14, 2018 02:11 PM IST

Bhasha

0
राफेल डील: अनिल अंबानी ने फैसले का किया स्वागत, कहा- राजनीति से प्रेरित और गलत थे आरोप

रिलायंस समूह (अनिल धिरूभाई अंबानी ग्रुप) के चेयरमैन अनिल अंबानी ने कई अरब डॉलर के राफेल जेट सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शुक्रवार को स्वागत करते हुए कहा कि इससे यह साबित हो गया कि उनकी कंपनी के खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित और गलत थे.

सौदे की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली कई याचिकाओं पर दिए अपने फैसले में शीर्ष अदालत ने कहा कि फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीद के सौदे में निर्णय लेने की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है.

राफेल के निर्माता दसॉ एविएशन ने ऑफसेट प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए अंबानी की रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (आरडीएल) के साथ एक समझौता किया था.

अंबानी ने एक स्टेटमेंट में कहा, ‘मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट के राफेल सौदे को लेकर दायर की गई जनहित याचिकाओं को खारिज करने के शुक्रवार के फैसले का स्वागत करता हूं. इससे यह साबित हो गया कि निजी तौर पर मुझ पर और रिलायंस समूह पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठ, बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित थे.’

उन्होंने कहा, ‘भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और दसॉ एविएशन ऑफ फ्रांस के साथ ऑफसेट समझौते समेत रक्षा के महत्वपूर्ण क्षेत्र में सरकार की मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया नीतियों के प्रति योगदान देने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi