आयकर विभाग ने शुक्रवार को तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के राज्यसभा सदस्य सीएम रमेश के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना स्थित परिसरों की तलाशी ली. सांसद ने इन छापों को ‘राजनैतिक बदले’ की कार्रवाई करार दिया.
सूत्रों ने बताया कि रमेश के कडपा जिला स्थित पैतृक गांव येरागुंतला में उनके आवास पर छापेमारी शुक्रवार की सुबह शुरू हुई. उसी वक्त आयकर विभाग के 10 कर्मचारियों के दल ने हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित उनके आवास और उनकी कंपनी रित्विक प्रोजेक्ट्स के कार्यालय पर भी छापा मारा.
Income tax department raids close relatives of TDP leader and businessman CM Ramesh. CM Ramesh is the promoter of Rithwik Projects Pvt. Ltd. Raid is also going on at his partners in Rithwik Projects Pvt. More details awaited: IT Sources pic.twitter.com/U1SFnNAPrN
— ANI (@ANI) October 12, 2018
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया, रमेश के आंध्र प्रदेश में कडपा जिला स्थित आवासों की तलाशी चल रही है. आयकर विभाग के अधिकारी हैदराबाद में भी उनके आवास और कार्यालय के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं. यह नियमित बात है.... इसमें कोई महत्व की बात नहीं है.
छापों की आलोचना करते हुए टीडीपी ने कहा कि यह ‘विशुद्ध रूप से राजनीतिक बदला है’ क्योंकि रमेश संसद में लगातार राज्य के हितों के लिए आवाज उठा रहे थे.
We will not be cowed down by this! It will only make our resolve stronger!!
— Lokesh Nara (@naralokesh) October 12, 2018
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एन लोकेश ने ट्वीट कर आरोप लगाया, यह आंध्र के लोगों पर हमला है. मोदी सरकार प्रतिशोधपूर्ण रवैया अपना रही है क्योंकि हम आंध्र प्रदेश से किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इस छापेमारी का लक्ष्य उद्योगपतियों को डरा कर राज्य में निवेश की आवक को रोकना है.
नई दिल्ली में मौजूद रमेश का कहना है कि उनके परिसरों पर हो रही आयकर की छापेमारी के पीछे विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस का हाथ है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने स्वयं संसद के भीतर हमें नतीजे की चेतावनी दी थी क्योंकि हम लोग राज्य के अधिकारों के लिए लड़ रहे थे. आयकर का छापा उस चेतावनी का नतीजा है.
A clear-cut case of political vendetta, Centre has been targeting our leaders from last 15 days. The same thing happened in Tamil Nadu, Karnataka, West Bengal and now Andhra Pradesh, whoever is opposing them is being targeted: TDP MP CM Ramesh on IT raids on his close relatives pic.twitter.com/mA434ve7yT
— ANI (@ANI) October 12, 2018
रमेश ने कहा कि यह राजनीतिक बदले का मामला है. केंद्र सरकार पिछले 15 दिनों से हमारे नेताओं को ट्रैक कर रही थी. ऐसा ही कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में हुआ था और अब आंध्र प्रदेश में हो रहा है. जो भी विपक्ष में है उसे निशाना बनाया जाएगा.
संसद की लोक लेखा समिति के सदस्य रमेश ने यह भी कहा कि उन्होंने पिछले चार साल में 200 करोड़ रुपए की आय दिखाई है और कर भरा है. उन्होंने कहा कि वह ऐसे हमलों से नहीं डरेंगे.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.