live
S M L

आंध्र प्रदेश में मंदिर का पंडाल गिरा, 4 की मौत, बाल-बाल बचे CM नायडू

रामनवमी के अवसर पर कोडनड्रमा स्वामी मंदिर में पूजा के दौरान आई तेज आंधी और बारिश के चलते पंडाल लोगों पर गिर गया

Updated On: Mar 31, 2018 12:49 PM IST

FP Staff

0
आंध्र प्रदेश में मंदिर का पंडाल गिरा, 4 की मौत, बाल-बाल बचे CM नायडू

आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में कोडनड्रमा स्वामी मंदिर का पंडाल गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार रात हुए इस हादसे में लगभग 70 लोग भी घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह हादसा एक मंदिर के पंडाल गिरने के कारण हुआ. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वहां मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे लेकिन वो बाल-बाल बच गए.

कडपा जिले के ऐतिहासिक कोडनड्रमा स्वामी मंदिर में हर साल रामनवमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम होता है और विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे थे. उनके साथ कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे.

हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि प्रशासन लोगों को हर संभव मदद पहुंचाए.

बताया जा रहा है कि मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी. जिस समय मंदिर में विशेष पूजा हो रही थी तभी तेज आंधी के साथ बरसात होने लगी. बरसात के कारण जो लोग इधर-उधर थे वो सब भी पंडाल के भीतर आ गए.

आंधी इतनी जोर की थी कि पंडाल लोगों के ऊपर गिर गया और वहां भगदड़ मच गई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi