live
S M L

शादीशुदा महिला से संबंध रखने पर छात्र की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

DSP ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है

Updated On: Jan 02, 2019 10:30 AM IST

FP Staff

0
शादीशुदा महिला से संबंध रखने पर छात्र की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश में 17 साल के छात्र की हत्या कर दी गई है. मामला मंगलवार का है. जानकारी के मुताबिक छात्र की हत्या कृष्णा जिले के घंटसला थाना क्षेत्र में की गई. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अंजनेयुलु ने छात्र की हत्या उस समय की जब वो अपनी साइकल पर कॉलेज से घर वापस आ रहा था. वो ITI कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र था. उसका खून से लथपथ शव देवरकोटा गांव के एक गन्ने के खेत से बरामद किया गया.

क्या थी हत्या की वजह?

इस मामले के बारे में बताते हुए ASP ने बताया कि, दोनों एक शादीशुदा महिला के साथ संबंध में थे, और इसी वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ. ये तीनों कृष्णा जिले के चल्लापल्ली मंडल के वोक्कालगड्डा गांव के हैं.

पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति से झगड़ा करने के बाद अपने 2 बच्चों के साथ अलग रह रही थी. वो वोक्कालगड्डा गांव में ही रह रही थी. DSP ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस मामले छात्र के परिजनों के शिकायत करने के बाद घंटसला थाने में मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई से इनपुट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi