राजस्थान के आनंदपाल एनकाउंटर मामले में जांच कराने के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर सीबीआई को पत्र लिखा है. इस मामले की जांच के लिए सरकार की ओर से पहले की गई मांग को सीबीआई खारिज कर चुकी है. अब देखना है कि इस पत्र के बाद सीबीआई जांच को तैयार होती है या नहीं?
सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. पत्र में लिखा है कि जांच नहीं कराने पर राजपूत और रावणा राजपूत समाज में असंतोष पनप रहा है जिसका असर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर पड़ सकता है. इससे पहले 24 जुलाई को भी सरकार ने आनंदपाल एनकाउंट मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. लेकिन सीबीआई ने मामले को जांच योग्य नहीं माना और मांग खारिज कर दी.
उधर, मामले में शनिवार को कोर्ट आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की याचिका पर फैसला सुनाएगी. गैंगस्टर आन्नदपाल सिंह एनकाउन्टर मामले में मंगलवार को चूरू जिला एवं सेशन कोर्ट में बहस हुई थी. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने 23 दिसम्बर की तारीख फैसले के लिए मुकर्रर की. अब 23 दिसम्बर को इस बहुचर्चित मामले में फैसला आएगा.
(साभार न्यूज 18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.