हरियाणा के जिंद में नरसीराम एक बोर्ड 'जख्मी जूतों का अस्पताल' लगाकर पिछले कई साल से अपना काम पूरी तन्मयता और लगन से कर रहे हैं. वह टूटे जूतों, चप्पलों की मरम्मत और पॉलिश करते हैं. बोर्ड पर उन्होंने अपनी दुकान को अस्पताल बताया है तो उनके पास सर्जन बॉक्स के नाम से एक बक्सा भी है. इस बक्से में ब्रश, पॉलिश के कई डब्बे और जूतों की मरम्मत में इस्तेमाल होने वाले कई औजार रखे हैं.
17 अप्रैल को महिंद्रा ने जब सोशल मीडिया पर यह फोटो देखी तो उन्होंने ट्वीट किया, जिसके बाद नरसीराम का नाम सुर्खियों में आ गय. नरसीराम के काम करने के तरीके को देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक और ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि इस व्यक्ति को तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में मैनेजमेंट का टीचर होना चाहिए.
This man should be teaching marketing at the Indian Institute of Management... pic.twitter.com/N70F0ZAnLP
— anand mahindra (@anandmahindra) April 17, 2018
क्या था ट्वीट?
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें यह फोटो व्हाट्सएप पर मिली है. वे यह नहीं जानते कि यह फोटो कहां की है और कितनी पुरानी है. फिर भी अगर कोई इन्हें जानता हो और अगर ये अभी भी यह काम कर रहे हों तो मैं इनके काम के उत्थान के लिए एक छोटा निवेश करना पसंद करूंगा.
Got it on whatsapp. No clue who or where he is or how old this pic is. If anyone can find him and he’s still doing this work I’d like to make a small investment in his ‘startup’. https://t.co/A8kdJTvAN1
— anand mahindra (@anandmahindra) April 17, 2018
आखिरकार कई दिनों की तलाश के बाद उनकी टीम ने नरसीराम को ढूंढ़ लिया. महिन्द्रा की टीम को नरसीराम जींद में मिले. जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने अब एक और ट्वीट कर कहा है कि हरियाणा में हमारी टीम नरसीराम से मिली और उनसे पूछा कि वे किस प्रकार उनकी मदद कर सकते हैं. उन्होंने काम करने के लिए बेहतर जगह की जरूरत बताई. महिंद्रा ने बताया कि उन्होंने मुंबई में अपने डिजाइन स्टूडियो टीम से एक चलती-फिरती दुकान का डिजाइन तैयार करने को कहा है. उन्होंने ट्वीटर यूजर्स से भी डिजाइन तैयार करने में मदद मांगी है.
Recall my tweet about Narseeji,the cobbler?Our team in Harayana met him&asked how we could help.A simple&humble man.Instead of asking for money,he said he needed a good workspace. I asked our Design Studio team from Mumbai to design a kiosk that was functional&yet aesthetic.(1/2) pic.twitter.com/Oefr69yAy1
— anand mahindra (@anandmahindra) April 28, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.