live
S M L

..जब आनंद महिंद्रा ने ट्वीट देखकर स्कॉर्पियो खरीदने की इच्छा जताई !

एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को ट्वीट कर कहा, स्‍कॉर्पियो का डिजाइन भारतीय सड़कों पर मशहूर है

Updated On: Mar 20, 2017 11:36 PM IST

FP Staff

0
..जब आनंद महिंद्रा ने ट्वीट देखकर स्कॉर्पियो खरीदने की इच्छा जताई !

कल्पना करिए कि, आपके किए एक ट्वीट से टॉप के एक ऑटोमोबाइल कंपनी का चेयरमैन खुद आपको एक नई और चमचमाती गाड़ी का ऑफर दे डाले और वो भी मुफ्त में. यकीन करना मुश्किल है लेकिन ये सच है.

दो दिन पहले, अनिल नाम के यूजर ने एक ऑटो के स्‍कॉर्पियो लुक वाली फोटो को शेयर करते हुए महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा से कहा कि ‘इस फोटो से पता चलता है कि किस तरह से स्‍कॉर्पियो का डिजाइन भारतीय सड़कों पर मशहूर है. यह इंसान के बड़ा सोचने का तरीका है.’

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा ने ट्वीट को देख कर महिंद्रा के शेप वाली गाड़ी को खरीदने की इच्‍छा जता दी. उन्‍होंने कहा, 'शेयर करने के लिए धन्यवाद. क्‍या आप इसे ढूंढ़ने में मेरी मदद कर सकते हैं? मैं इसे हमारे म्‍यूजियम के लिए खरीदना चाहूंगा और बदले में चार पहिया देना चाहूंगा.'

गाड़ी के बदले गाड़ी का ऑफर देखकर एक दूसरे यूजर ने पूछा, 'अच्‍छा स्‍टार्ट अप है, अगर मैं भी ऐसा करूंगा तो क्या मुझे भी चार पहिया मिलेगी?' इस पर आनंद महिंद्रा ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, 'अब ये संदेश भारतीय कारोबार का जीता-जागता उदाहरण है. सॉरी भाई, वह ऑफर सिर्फ एक के लिए था.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi