गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में बीती रात एक संदिग्ध युवक के जबरन घुसने से हड़कंप मच गया. एयरफोर्स के बेस में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे देख लिया. उन्होंने उसे रूकने को कहा मगर वो शख्स रूका नहीं जिसपर सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर दी.
सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाई गई गोली घुसपैठिए के पैर में लग गई. घायल घुसपैठिए को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Man shot at by security forces after he tried to jump over Air Force Hindon base wall in Ghaziabad. Admitted to hospital pic.twitter.com/YVfu1RIjaJ
— ANI (@ANI) November 14, 2017
गाजियाबाद के एसएसपी हरिनारायण सिंह ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे के लगभग एक संदिग्ध शख्स एयरबेस के प्रतिबंधित क्षेत्र में दीवार फांद कर घुस रहा था. इस एयरबेस में बिना इजाजत के घुसने वालों को गोली मारने का आदेश है. सुरक्षाकर्मियों के बार-बार मना करने पर भी वह नहीं माना, तो उसके पैर में गोली मार दी गई.
संदिग्ध ने पूछताछ में अपना नाम सुजीत कुमार बताया है. वो यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला है. उसने बताया कि उसे बहुत भूख लगी थी मगर उसके पास खाने को कुछ नहीं था. इसलिए वो एयरबेस की दीवार फांदकर वहां जाकर बैठना चाहता था.
I didn't have anything to eat & just wanted to sit there, won't do it again: Sujeet Kumar, man who attempted to jump over boundary wall of Hindon Air Base in Ghaziabad pic.twitter.com/A7EwE8Bwmj
— ANI (@ANI) November 15, 2017
एयरफोर्स अधिकारियों और पुलिस ने संदिग्ध शख्स के तार आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका जताई है. पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है.
खुफिया एजेंसियों ने हाल ही में एयरफोर्स को अलर्ट किया था कि आतंकवादी हमले में हिंडन एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया जा सकता है. इसके बाद वहां चौकसी बढ़ा दी गई थी.
हिंडन एयरबेस एशिया में सबसे बड़ा और दुनिया में आठवां सबसे बड़ा एयरबेस है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.