live
S M L

IGIA का एक रनवे नवंबर में 13 दिन तक रहेगा बंद, फ्लाइट हो सकती हैं प्रभावित

डायल द्वारा परिचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से है. इसमें तीन हवाई पट्टियां हैं

Updated On: Oct 03, 2018 08:26 PM IST

Bhasha

0
IGIA का एक रनवे नवंबर में 13 दिन तक रहेगा बंद, फ्लाइट हो सकती हैं प्रभावित

राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे पर एक हवाई पट्टी को 15 नवंबर से 13 दिन के लिए मरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा. इससे उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. एक सूचना में यह जानकारी दी गई है.

डायल द्वारा परिचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से है. इसमें तीन हवाई पट्टियां हैं.

रनवे 27-09 को अगले महीने मरम्मत के लिए बंद रखा जाएगा. अन्य दो हवाई पट्टियां 11-29 और 10-28 परिचालन में रहेंगी. वित्त वर्ष 2017-18 में इस हवाई अड्डे से 6.35 करोड़ यात्रियों ने उड़ान पकडी. प्रतिदिन याहं 1,300 विमान रवाना होते हैं और उतरते हैं.

एक बयान में डायल ने कहा कि वह हवाई पट्टी 27-09 को मरम्मत के लिए बंद करने की योजना बना रहा है. इस हवाई पट्टी की मरम्मत का काम 15 नवंबर, 2018 से 13 दिन के लिए किया जाएगा.

डायल के प्रवक्ता ने कहा कि इससे आईजीआई हवाई अड्डे से प्रतिदिन 50 उड़ानें कम रवाना हो सकेंगी और 50 ही उड़ानें कम उतर सकेंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi