संयुक्त राष्ट्र (यूएन) प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 60 से अधिक लोगों के परिवार और मित्रों के प्रति संवेदनाएं जताई और इस घटना को ‘दुखद’ बताया.
अमृतसर में जोड़ा फाटक के समीप शुक्रवार शाम को रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरियों पर खड़े लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और 72 अन्य घायल हो गए.
My heart goes to all in Amritsar following Friday’s tragic accident. Earlier this month, I was honoured to visit the Golden Temple and witnessed the warmth and generosity of the people. My deepest condolences to those who have lost family and loved ones.
— António Guterres (@antonioguterres) October 19, 2018
गुटेरेस ने एक ट्वीट कर कहा, शुक्रवार की दुखद घटना के बाद मेरी संवेदनाएं अमृतसर के लोगों के साथ है. इस महीने मुझे स्वर्ण मंदिर जाने और लोगों का उत्साह और उदारता देखने का अवसर मिला था. इस हादसे में अपने परिवार के सदस्य और प्रियजन को गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
My thoughts are with everyone who has lost a loved one in the tragic train crash in Amritsar, India. Canadians are keeping you in our hearts tonight & wishing all those injured a full recovery.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 19, 2018
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी घटना पर दुख जताया. उन्होंने टि्वटर पर कहा, भारत के अमृतसर में दुखद ट्रेन हादसे में मारे गए अपने प्रियजन को गंवाने वाले लोगों के लिए मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. कनाडावासी आज रात को अपने दिलों में आपको याद कर रहे हैं और वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
इस बीच, नई दिल्ली में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी हादसे को लेकर भारत के प्रति संवेदनाएं जताई. रूसी दूतावास के अनुसार, पुतिन ने ट्रेन दुर्घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति अपना समर्थन जताया.
पुतिन ने कहा, मैं पंजाब में रेल इस हादसे के दुखद परिणामों पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना और समर्थन पहुंचाएं . मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.