live
S M L

UN चीफ, ट्रूडो और पुतिन ने अमृतसर ट्रेन दुर्घटना पर जताया दुख

अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरियों पर खड़े लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई

Updated On: Oct 20, 2018 01:59 PM IST

Bhasha

0
UN चीफ, ट्रूडो और पुतिन ने अमृतसर ट्रेन दुर्घटना पर जताया दुख

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना में मारे गए 60 से अधिक लोगों के परिवार और मित्रों के प्रति संवेदनाएं जताई और इस घटना को ‘दुखद’ बताया.

अमृतसर में जोड़ा फाटक के समीप शुक्रवार शाम को रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरियों पर खड़े लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और 72 अन्य घायल हो गए.

गुटेरेस ने एक ट्वीट कर कहा, शुक्रवार की दुखद घटना के बाद मेरी संवेदनाएं अमृतसर के लोगों के साथ है. इस महीने मुझे स्वर्ण मंदिर जाने और लोगों का उत्साह और उदारता देखने का अवसर मिला था. इस हादसे में अपने परिवार के सदस्य और प्रियजन को गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी घटना पर दुख जताया. उन्होंने टि्वटर पर कहा, भारत के अमृतसर में दुखद ट्रेन हादसे में मारे गए अपने प्रियजन को गंवाने वाले लोगों के लिए मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. कनाडावासी आज रात को अपने दिलों में आपको याद कर रहे हैं और वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

इस बीच, नई दिल्ली में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी हादसे को लेकर भारत के प्रति संवेदनाएं जताई. रूसी दूतावास के अनुसार, पुतिन ने ट्रेन दुर्घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने ट्रेन हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति अपना समर्थन जताया.

पुतिन ने कहा, मैं पंजाब में रेल इस हादसे के दुखद परिणामों पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना और समर्थन पहुंचाएं . मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi