live
S M L

अमृतसर हादसा: रावण दहन कार्यक्रम का पोस्टर क्यों आया चर्चा में?

रावण दहन के इस कार्यक्रम के लिए जो पोस्टर लगाए गए थे, उनपर काफी भयंकर गलती दिख रही है

Updated On: Oct 20, 2018 10:10 AM IST

FP Staff

0
अमृतसर हादसा: रावण दहन कार्यक्रम का पोस्टर क्यों आया चर्चा में?

दशहरे के मौके पर पंजाब के अमृतसर में हुए भीषण रेल हादसे में अबतक 61 लोगों की मौत हो गई है. यहां चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के किनारे मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम रखा हुआ था, जिसे देखने पहुंचे लोग इस हादसे का शिकार हो गए.

इस कार्यक्रम में कांग्रेस मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत सिंह कौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई थीं लेकिन हादसा होते ही वो वहां से निकल गईं. इसके लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है. लेकिन अब एक अजीब बात और सामने आई है.

रावण दहन के इस कार्यक्रम के लिए जो पोस्टर लगाए गए थे, उनपर काफी भयंकर गलती दिख रही है. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद ये पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. यह पोस्टर दशहरा आयोजन स्थल पर लगा था जिसमें पंजाबी में लिखे शब्दों का मतलब है- ' अच्छाई पर बुराई की जीत'. इस पोस्टर पर पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की तस्वीर लगी हुई है.

बता दें कि शुक्रवार को शाम अमृतसर के चौड़ा बाजार रावण दहन देखने गए थे. वहीं पास में रेलवे पटरी थी. कार्यक्रम को देखने के लिए लगभग 300 लोग पटरी पर खड़े थे, तभी जालंधर से अमृतसर जा रही डीएमयू ट्रेन लोगों को रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि रावण दहन और पटाखे फूटने के बाद भीड़ में से कुछ लोग रेल की पटरियों की ओर बढ़ने लगे जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे.

उन्होंने बताया कि उसी वक्त दो विपरीत दिशाओं से एक साथ दो ट्रेनें आई और लोगों को बचने का बहुत कम समय मिला.

इस घटना के बाद से ही मौके पर चीख पुकार मच गई, बदहवास लोग अपने करीबियों को तलाशने लगे. क्षत-विक्षत शव घटना के घंटों बाद भी घटनास्थल पर ही पड़े थे क्योंकि नाराज लोग प्रशासन को शव हटाने नहीं दे रहे थे. कई शवों की पहचान भी नहीं हो सकी.

राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi