दशहरे के मौके पर पंजाब के अमृतसर में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक 59 लोगों की मौत हो गई है. यहां चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के किनारे मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम हुआ था, जिसे देखने पहुंचे लोग इस हादसे का शिकार हो गए. वहीं हादसे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की राशि देने के लिए 3 करोड़ रुपए के फंड को तुरंत जारी करने का आदेश दे दिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, 'यह बहुत दुखद हादसा है. पूरे देश की संवेदनाएं पीड़ितों के साथ है. घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं और चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.' पंजाब सीएम ने कहा कि हम रेलवे से इस घटना की जांच करेंगे.
#AmritsarTrainAccident: Punjab CM orders immediate release of Rs. 3 Cr to DC Amritsar for payment of ex-gratia to the families of the deceased. pic.twitter.com/PKU8HCgQ8p
— ANI (@ANI) October 20, 2018
वहीं जब कैप्टन अमरिंदर सिंह से पूछा गया कि उन्होंने अमृतसर पहुंचने में 15 घंटे क्यों लगा दिए? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब यह घटना घटी तब वो एयरपोर्ट पर थे और इजरायल की आधिकारिक यात्रा पर जाने के लिए फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे. अमरिंदर सिंह ने बताया कि इस हादसे में 59 लोगों की मौत हो गई है वहीं, 57 लोग घायल हैं. उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द करने की कोशिश की जाएगी. ज्यादातर शवों की पहचान कर ली गई है, केवल 9 शव की पहचान की जानी बाकी है.
सीएम ने कहा कि जब कोई हादसा होता है तब पूरा प्रशासन उसमें लग जाता है. हम यहां जितना जल्द हो सकता था, उतना जल्द पहुंचे हैं. पंजाब की पूरी कैबिनेट आज अमृतसर में ही है. बता दें कि मुआवजे के रूप में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.