पंजाब के अमृतसर में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां एक ट्रेन की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद भारतीय रेलवे ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
दशहरे के मौके पर हुई यह अनहोनी घटना उस वक्त सामने आई जब लोग अमृतसर के नजदीक चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन देख रहे थे. देखते ही देखते कई लोग हादसे का शिकार हो गए. जिसके बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अमृतसर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 0183-2223171, 0183-2564485 है.
Amritsar train accident: #Amritsar Railway helpline number is 0183- 2223171, 0183 2564485.
— ANI (@ANI) October 19, 2018
Indian Railways issues helpline numbers for #Amritsar accident: Helpline telephone numbers at #Manawala station- Rly -73325, BSNL - 0183-2440024; Power Cabin ASR-Rly - 72820, BSNL - 0183-2402927; Vijay Sahota,SSE: 7986897301 and Vijay Patel, SSE: 7973657316
— ANI (@ANI) October 19, 2018
दशहरे के मौके पर हुए रेल हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुवाअजे की घोषणा की है. घायलों की सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त ईलाज की भी घोषणा की है.
ऐसे हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब लोग अमृतसर के नजदीक चौड़ा बाजार में रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन कर रहे थे. इस दौरान हजारों की भीड़ वहां इकट्ठा थी. तभी वहां भगदड़ मच गई और लोगों को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. जिसके कारण कई लोग एकाएक ट्रेन की चपेट में आ गए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.