live
S M L

पंजाब ट्रेन हादसा: सीएम ने दिए पीड़ितों की सोशल-इकोनॉमिक प्रोफाइल बनाने के आदेश

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर और कमिश्नर को सभी पीड़ितों की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल बनाने के आदेश दिए हैं

Updated On: Oct 21, 2018 02:29 PM IST

FP Staff

0
पंजाब ट्रेन हादसा: सीएम ने दिए पीड़ितों की सोशल-इकोनॉमिक प्रोफाइल बनाने के आदेश

अमृतसर ट्रेन हादसे के दो दिन बाद रविवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी पीड़ितों की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल बनाने के आदेश दिए हैं. शुक्रवार की रात इस ट्रेन हादसे में करीब 60 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर और कमिश्नर को इन सभी पीड़ितों की सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल बनाने के आदेश दिए हैं.

इससे पहले अमरिंदर सिंह ने हादसे में मारे गए परिजनों को मुआवजा देने के लिए 3 कोरड़ का फंड जारी करने का आदेश दिया था. इसीके साथ घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश देते हुए चार हफ्तों के अंदर रिपोर्ट भी मांगी थी.

वहीं दूसरी तरफ लोगों ने आशंका जताई है कि सरकार ने मृतकों की जो संख्या बताई है वह उससे अधिक हो सकती है. इस दुर्घटना के बाद शनिवार से ही कई लोग पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ट्रेन ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा पीड़ितों को उचित मुआवजा दिए जाने और लापता लोगों का पता लगाए जाने की मांग भी कर रहे हैं. लोगों को ये विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी है.

रविवार को प्रदर्शन में एक स्थानीय निवासी राजू ने कहा कि एक व्यक्ति घटना में मारे गए अपने पिता के शव की अब भी तलाश कर रहा है. जोड़ा फाटक के समीप एक इलाके के रहने वाले कमल ने कहा, ‘मेरे इलाके में रहने वाले दो मजदूर अब भी लापता हैं.’

इससे पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को घटनास्थल और अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद कहा था कि 59 लोगों की मौत हुई है और 57 घायल हैं. हालांकि सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट राजेश शर्मा ने बताया कि हादसे में 61 लोगों ने जान गंवाई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi