नवजोत सिंह सिद्धू ने राजासांसी के फसल जल जाने से परेशान किसानों को अपनी जेब से 15 लाख रुपए की सहायता दी है. इन किसानों की 202 एकड़ क्षेत्र में लगी फसल अप्रैल में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से जल गई थी. उस समय सिद्धू ने घोषणा की थी कि किसानों को जितनी राशि सरकार देगी उतनी ही वह अपनी जेब से देंगे.
Punjab Minister Navjot Sidhu gives Rs 15 lakhs each to farmers whose crops were damaged in a fire in Amristsar's Rajasansi pic.twitter.com/Mw9p7dTWgG
— ANI (@ANI) October 4, 2017
सिद्धू ने यहां एक समारोह में आगजनी से अपनी फसल गंवाने वाले किसानों को अपनी ओर से सहायता राशि के चेक प्रदान किए. उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति वह अपनी जिम्मेदारी समझ कर यह राशि दे रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इससे नुकसान उठाने वाले किसानों को राहत मिलेगी. बता दें कि राजासांसी क्षेत्र में अप्रैल माह में शॉर्ट सर्किट से फसलों में आग लग गई थी. इससे 202 एकड़ क्षेत्र में लगी फसल जल गई थी.
इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानों का हालचाल लेने के दौरान उन्हें राहत का भरोसा दिया था. सिद्धू ने कहा था कि फसलों के नुकसान के लिए सरकार जितना मुआवजा देगी, उतनी राशि वह भी अपनी ओर से किसानों को देंगे. इस वादे को सिद्धू ने बुधवार को पूरा किया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.