अमृतसर के निरंकारी भवन में एक धार्मिक समागम में जुटे करीब 200 श्रद्धालुओं को उस वक्त अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा, जब वहां मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक हथगोला फेंका. निरंकारियों पर हुए हमले के बाद घटना के दृश्य को याद करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे दहशत में और स्तब्ध हैं.
The way two men came & hurled grenade does indicate it could be a terror attack. As per our assessment, Khalistani terror groups or IS group could have carried out the attack. Further investigation will determine it: Suresh Arora, DGP Punjab on #AmritsarAttack pic.twitter.com/aNmppBmYgY
— ANI (@ANI) November 18, 2018
उन्होंने बताया कि अमृतसर के बाहरी इलाके में मौजूद इस भवन में हथगोला फेंके जाने से पहले तक यह एक आम समागम था. सिमरनजीत कौर ने परिसर के बाहर बताया, 'हर रविवार मैं भवन में सेवा करती हूं. मैं उस वक्त मंच के पास ड्यूटी पर थी जब मैंने एक युवक को कुछ फेंकते और भागते देखा. उसका चेहरा ढंका हुआ था. वहां विस्फोट के बाद धुआं का गुबार छा गया. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था.'
एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी एंट्री गेट पर तैनात थी, 'उसने मुझे बताया कि दो लोग वहां आए और उस पर पिस्तौल तान दी जिससे वह डर गई.' भवन के अंदर मौजूद एक श्रद्धालु ने बताया, 'मैंने विस्फोट के बाद घटनास्थल पर खून देखा. लेकिन मैंने हमलावरों को नहीं देखा.' गुरप्रीत सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि वह भवन के पास ही रहता है. उन्होंने बताया, 'जब मैं वहां पहुंचा, मैंने देखा कि घायल लोगों को एंबुलेंसों में अस्पताल ले जाया गया.'
डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने बताया कि यह हमला आतंकी हरकत प्रतीत होता है. इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं जबकि 10 लोग घायल हो गए.
मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए