दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल सिंह कॉलेज का नाम वंदेमातरम कॉलेज करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के इस फैसले के खिलाफ कई समुदाय खड़े हो गए हैं. इसी संबंध में गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन अमिताभ सिन्हा ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं.
अमिताभ सिन्हा ने दिल्ली पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि जब से कॉलेज का नाम बदला है. उन्हें धमकियां मिल रही हैं. उनसे कहा गया कि उन्होंने दयाल सिंह का नाम बदलकर वंदेमातरम क्यों किया. सिन्हा ने पुलिस में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि अकाली दल से जुडे़ कुछ लोग इसे हिन्दू बनाम सिख का मामला बना रहे हैं. साथ ही अकाली दल का कहना है कि दयाल सिंह ने एक ट्रस्ट बनाकर अपनी जमीन काॅलेज के नाम की थी. अब उसी जमीन के टुकड़े कर उनका नाम हटाकर इसे वंदेमातरम कर देना ठीक नहीं है.
अकाली दल का कहना है कि दयाल सिंह का नाम हटाना उचित नहीं है. जबकि अमिताभ सिन्हा की दलील है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कॉलेज का नाम बदला गया है. इसमें किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए.
न्यूज-18 के लिए एहतेशाम खान की रिपोर्ट
इस पूरे केस को SIT ने 10 दिन पहले सुलझा दिया. SIT टीम का नेतृत्व जम्मू के एसएसपी रमेश कुमार जल्ला कर रहे थे
कोर्ट ने कहा है कि संपत्ति की बिक्री 15 मई तक पूरी होनी चाहिए. बिक्री से प्राप्त राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कराई जाएगी.
इसका स्ट्रक्चर स्टील, कंक्रीट और एक्रिलिक से बना हुआ है. इसका दो फ्लोर होंगे एक पानी के ऊपर और एक पानी के नीचे
आम लोगों की जानकारी से दूर हवाला नेटवर्क के बारे में जो तथ्य उभरकर सामने आए हैं, वे इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि हवाला नेटवर्क के इन गिरोहों को बेअसर करने के लिए जांच एजेंसियों को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है.
जज लोया सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में सुनवाई कर रहे थे, उसी बीच हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई , उनकी मौत के बाद पढ़िए कब-कब क्या हुआ