राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इन दिनों अंबाला जेल में कैद है. हनीप्रीत एक बात को लेकर जेल में काफी परेशान है. हनीप्रीत ने इस शिकायत जेल पहुंची महिला आयोग के साथ की है. हनीप्रीत ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जेल प्रशासन उसके परिजनों से उसकी बात नहीं करवाता.
राज्य महिला आयोग की सदस्य नम्रता गोड ने बताया कि हनीप्रीत से उन्होंने जेल में बातचीत की है. हनीप्रीत ने बताया कि उसने जेल प्रशासन को 2 मोबाइल नंबर बातचीत के लिए दिए थे लेकिन वो अभी तक वेरीफाई नहीं किए जाने की वजह से उसे बात नहीं करने दी जा रही है.
जेल का निरीक्षण करने महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन प्रीति भारद्वाज और सदस्य नम्रता गौड़ पहुंचीं थी. दोनों ने हनीप्रीत को जल्द यह सुविधा दिलाने की बात कही. जेल प्रशासन से इस संबंध में बात करने को कहा है.
हनीप्रीत को नहीं मिल रही वीआईपी सुविधाएं
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हनीप्रीत जेल में अच्छे से रह और खा पी रही है. वो टीवी देख अपना समय व्यतीत कर रही है. उसे किसी तरह का VIP ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा. उसका बेरक अलग जुरूर है लेकिन खास नही.
खाते को लेकर हनीप्रीत ने नहीं लिखी कोई चिट्ठी
महिला आयोग ने चिट्ठी को लेकर भी हनीप्रीत से बात की जिसमे उसने बताया कि खाते खुलवाने को लेकर उसने कोई चिट्ठी जेल प्रशासन को नहीं लिखी. उसने सिर्फ अपने वकील से इसको लेकर बात की थी. उसके इलावा हनीप्रीत को जेल में कोई दिक्कत नहीं है वे ठीक से रह रही है.
हनीप्रीत पर दर्ज है देशद्रोह का केस
बता दें कि हनीप्रीत पर पंचकूला एसआईटी ने देशद्रोह का केस दर्ज किया है. उस पर 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में दंगे भड़काने का आरोप है.
(साभार: न्यूज़18)
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है