जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले में 7 अमरनाथ यात्रियों के मारे जाने और 19 यात्रियों के घायल होने की खबर है. आतंकियों ने अनंतनाग जिले के बंटेगू इलाके में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया. मारे गए सभी तीर्थयात्री गुजरात के वलसाड के थे.
वर्ष 2000 के बाद से यह इस सालाना तीर्थयात्रा पर सबसे घातक हमला है. वर्ष 2000 में अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया गया था. आतंकवादियों ने पहलगाम क्षेत्र में हमला किया था जिसमें पोर्टर सहित 30 लोग मारे गये थे.
घायलों और मृतकों की पूरी जानकारी -
#Anantnag terrorist attack. Total injured 19; all stable. This is final list of those who lost their lives. pic.twitter.com/TGoj8CpUuH
— J&K Police (@JmuKmrPolice) July 10, 2017
घायलों की लिस्ट
#Anantnag terrorist attack. pic.twitter.com/69ZsJn8LHR
— J&K Police (@JmuKmrPolice) July 10, 2017
मिस्र के विदेश मंत्रालय ने जैद को सम्मानित किए जाने पर गहरा अफसोस जताया है
फेसबुक वहां खबर और सूचनाएं पाने का पहला प्लेटफॉर्म है. लोकल मीडिया को फेसबुक रिप्लेस कर चुका है, इसलिए कोई इन्हें जांचता भी नहीं
देश में दलित, रोजगार और महिला सुरक्षा के विषय पर उठ रहे सवालों के बीच संघ की बैठक में विचारधारा और पहुंच’ का दायरा बढ़ाने पर खासा जोर रहा
लड़की को एक मदरसे में रखा गया था, जहां से उसे बेहोशी की हालत में बरामद किया गया
पीड़ित मॉडल के इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उसका समर्थन किया. सबने आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की