राजस्थान के अलवर में गौ-तस्करी के शक में मॉब लिंचिंग का शिकार बने अकबर उर्फ रकबर खान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ है कि रखबर के हाथ और पैर की हड्डी टूटी हुई थी. इसके साथ ही शरीर पर 12 जगह चोट के निशान पाए गए हैं. वहीं रिपोर्ट से पता चला है कि पिटाई के दौरान रकबर की दो जगह से पसलियां भी टूट गईं थी. इन चोटों के कारण वो उसे भारी सदमा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई.
Postmortem report of Akbar, alias Rakbar Khan, states 'cause of death in this case is shock as a result of ante-mortem injuries sustained over body mentioned in PMR.' #AlwarLynching https://t.co/60i7KEiyPR
— ANI (@ANI) July 24, 2018
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट केस की जांच टीम को सौंप दी गई है और घटला स्थल की फॉरेंसिक रिपोर्ट भी जल्द से जल्द मंगाई गई है.
डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता, डॉक्टर अमित मित्तल और डॉक्टर संजय गुप्ता की टीम ने रकबर का पोस्टमॉर्टम किया. रिपोर्ट के हिसाब से रकबर को अंदरूनी चोटें आईं भी आईं थी, जिसके चलते शरीर के अंदर ही खून फैल गया था.
हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से अलग रकबर की एक फोटो भी सामने आई है. इस फोटो में रकबर पुलिस वैन में बैठा नजर आ रहा है. उसकी आंखें बंद हैं. चेहरे पर बाएं तरफ कुछ चोट के निशान भी देखे जा सकते हैं.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, रकबर की ये फोटो विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता नवल किशोर ने तब ली थी, जब पुलिस रकबर को ले जा रही थी. कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि रकबर को इस वीएचपी नेता ने ही पुलिस को सौंपा था.
क्या है मामला?
शुक्रवार को अलवर में गौरक्षकों की भीड़ ने 28 साल के अकबर खान पर गौतस्करी के शक में हमला कर दिया था. हालांकि इस मामले में मोड़ तब आया जब बीजेपी के विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि पीड़ित की मौत घटनास्थल पर नहीं हुई, बल्कि पुलिस हिरासत में पिटाई के चलते हुई है.
वहीं ममता बनर्जी ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 'राजनाथ जी ने इस प्रकार की घटनाओं की निंदा की लेकिन सिर्फ निंदा ही क्यों? वह अपने नेताओं पर नियंत्रण क्यों नहीं करते, ऊपर से लेकर नीचे तक नफरत फैलाने वाले कैंपेन के कारण ही इस प्रकार से हो रहा है. उन्हें इस पर तुरंत नियंत्रण करना चाहिए.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.