live
S M L

समय बचाने के लिए मेट्रो में छोटे चाकू ले जाने को दी मंजूरी: डीएमआरसी

मेट्रो कोच में चाकू ले जाने की इजाजत देना महिलाओं की आत्मरक्षा से जुड़ा फैसला नहीं था

Updated On: Jan 06, 2017 11:53 PM IST

IANS

0
समय बचाने के लिए मेट्रो में छोटे चाकू ले जाने को दी मंजूरी: डीएमआरसी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को साफ किया कि मेट्रो कोच में छोटे चाकू ले जाने पर लगी पाबंदी काफी पहले हटा ली गई थी. इसका न्यू ईयर की रात बेंगलुरु में हुई छेड़छाड़ की घटना से कोई संबंध नहीं है.

मीडिया के एक हिस्से में शुक्रवार को आई खबरों में दावा किया गया था कि डीएमआरसी ने चाकू ले जाने पर लगी रोक को इसलिए हटाया है ताकि महिलाएं आत्मरक्षा कर सकें.

इन खबरों के बाद डीएमआरसी ने शाम को सफाई जारी किया कि 'मेट्रो कोच में चाकू ले जाने पर पाबंदी दो महीने पहले ही हटा ली गई थी और यह महिलाओं की आत्मरक्षा से जुड़ा फैसला नहीं था'.

मेट्रो ने कहा कि 'महिलाएं फल काटने के लिए अपने टिफिन बॉक्स में छोटे चाकू रखती हैं. जो स्कैनिंग मशीन में दिख जाते हैं. इसके बाद स्टेशन पर उनकी जांच करनी पड़ती है. इन छोटे चाकू को ले जाने की मंजूरी देने का फैसला समय बचाने के लिए था. ताकि उनकी जांच में लगने वाला समय बच सके'.

Ladies in Delhi Metro

फोटो: रॉयटर्स

केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रवक्ता मंजीत ने आईएएनएस से कहा, ‘अगर टिफिन बॉक्स में चाकू दिख जाता है, तो उसकी जांच करने में आम तौर पर एक से डेढ़ मिनट का समय लग जाता है'.

उन्होंने आगे कहा 'मेट्रो में हर दिन 8 से 9 लाख महिलाएं यात्रा करती हैं. सोचिए, सभी टिफिन बॉक्स की जांच करने में कितना समय लगेगा. इसलिए हमने केवल छोटे चाकू ले जाने पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया’.

मंजीत ने ये भी कहा कि, ‘इस फैसले का आत्मरक्षा से या बेंगलुरु में छेड़छाड़ की घटना से कोई लेना-देना नहीं है. इस तरह का विवरण गलत है’.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi