बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को 28 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि इस आज यानी बुधवार को ही क्रिश्चियन मिशेल की रिमांड अवधि पूरी हुई थी. इसके बाद सीबीआई ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था.
Alleged middleman Christian Michel sent to judicial custody till December 28 by Delhi Court #AgustaWestland (file pic) pic.twitter.com/dtJ0jAJW57
— ANI (@ANI) December 19, 2018
कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मिशेल को जमानत दिए जाने का विरोध किया था. सीबीआई ने कोर्ट को मिशेल की ऊंची पहुंच और रसूख के बारे में अवगत कराया था. सीबीआई का कहना था कि क्रिश्चियन की पहुंच काफी ऊंचे लोगों तक है. इसी के चलते वह अपने खिलाफ सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर सकता है.
57 साल के क्रिश्चियन मिशेल जेम्स पर कथित तौर पर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भ्रष्टाचार का आरोप है. पटियाला हाउस कोर्ट में सीबीआई के मामले देखने वाले जज ने 24 दिसंबर, 2015 को मिशेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. इस वारंट के आधार पर ही इंटरपोल ने क्रिश्चियन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था.
इसके बाद फरवरी 2017 में क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया था. मिशेल को चार दिसंबर को यूएई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.