शनिवार को जस्टिस अमरेश्वर प्रताप साही को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई गई. राज भवन में बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने उन्हें शपथ दिलाई. इसके पहले जस्टिस साही इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज थे. राज भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री, पटना हाईकोर्ट के जज और कई और अधिकारी भी मौजूद थे.
6 सितंबर 1985 को जस्टिस साही ने इलाहाबाद हाईकोर्ट ज्वाइन किया था. जस्टिस साही ने 1985 में लॉ किया था. उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और संवैधानिक मामले प्रैक्टिस किए. इसके बाद 24 सितंबर 2004 को वो इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने. फिर 18 अगस्त 2005 को पर्मानेंट जज के तौर पर कंफर्म हुए. जस्टिस साही ने जस्टिस एमआर शाह की जगह ली. एमआर शाह को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया.
अभी जस्टिस रवि रंजन पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस हैं. हालांकि उनका ट्रांसफर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में कर दिया गया है. जस्टिस रंजन के ट्रांसफर का नोटिफिकेशन मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी किया था. उन्हें 23 नवंबर के तक या उससे पहले कार्यभार संभालना है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट पर मौजूद जानकारी के अनुसार जस्टिस रंजन ने कोलेजियम से गुजारिश की थी कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में उनका तबादला करने के बदले उन्हें झारखंड या इलाहाबाद हाईकोर्ट जैसे नजदीक के जगह पर भेजा जाए. लेकिन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली कोलेजियम ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.