अलीगढ़ बीजेपी के सांसद सतीश गौतम ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर को पत्र लिखा है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने दो छात्रों को बिना अनुमति कैंपस में तिरंगा यात्रा निकालने के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
Aligrah BJP MP Satish Gautam writes to Union HRD Minister Prakash Javadekar over show cause notice issued by Aligarh Muslim University authorities to 2 students for holding 'Tiranga Yatra' on the campus without necessary permission. pic.twitter.com/ZqOEnjAm7Y
— ANI UP (@ANINewsUP) January 25, 2019
नोटिस जारी करने को गलत ठहराते हुए बीजेपी सांसद ने अपने पत्र में लिखा, 'मेरे लोकसभा क्षेत्र जनपद अलीगढ़ में भारत ही नहीं विश्व में प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्थापित है परंतु विगत कुछ समय से यहां का माहौल कुछ इस प्रकार का बनाया जा रहा है कि यहां का वातावरण बेहद दूषित हो गया है और अनेकों बार कार्यक्रम आयोजित कर देश के खिलाफ खड़ी होने वाली शक्तियों और भारत सरकार के खिलाफ उल जलूल बयानबाजी करने वालों को यहां आमंत्रित किया जाता है परंतु जैसे ही राष्ट्रीयता या राष्ट्रहित का कोई कार्यक्रम आयोजित होता है या करने का प्रयास किया जाता है तो पूरा एएमयू इन्तजामिया उसके खिलाफ खड़ा हो जाता है.'
बीजेपी सांसद ने जावेडकर से यूनिवर्सिटी से जवाब मांगने की अपील करते हुए लिखा कि छात्रों को नोटिस किस मानसिकता के तहत भेजा गया है, इसका पता लगाया जाए. यूनिवर्सिटी से भी जवाब मांगा जाए.
क्या है पूरा मामला?
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) प्रशासन ने पिछले दिनों इजाजत लिए बगैर एएमयू परिसर में कथित रूप से तिरंगा यात्रा निकालने पर बीजेपी के युवा संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े एक छात्र नेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एएमयू के विधि संकाय के परास्नातक (मास्टर्स ऑफ लॉ फैकल्टी) के छात्र अजय सिंह को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि आखिर उसने किसकी इजाजत से परिसर में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल सवार युवकों को लाकर तिरंगे के नाम पर यात्रा निकाली और विश्वविद्यालय के माहौल को खराब करने की कोशिश की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.