केरल में लगातार बारिश और आई बाढ़ से हालात बदतर हो गए हैं. राज्य के आधे से अधिक हिस्सा बाढ़ की चपेट में है. मुख्यमंत्री पिनारई विजय ने बताया कि बाढ़ से अब तक राज्य में 33 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग लापता हैं.
33 people have died in the floods & 6 are missing. Such a destruction has never before been witnessed in the state. The entire state has come together in these circumstances and we are ready to do whatever is necessary: Kerala CM Pinarayi Vijayan #KeralaFlood pic.twitter.com/GkMBrbE5u1
— ANI (@ANI) August 12, 2018
बाढ़ की स्थिति को देखते हुए वायनाड, इडुक्की, एनर्नाकुलम, अलाप्पुझा, त्रिशूर, कोझिकोड और मल्लपुरम जिलों में एनडीआरएफ की 14 टीमें तैनात की गई हैं. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सहायता के साथ राहत सामग्रियों के वितरण का भी काम जारी है. इसके अलावा एनडीआरएफ की अन्य टीमें भी जरूरत के हिसाब से तैनात रखी गई हैं.
Worst hit by floods are areas of Kannur, Wayanad, Kozhikode, Idukki and Mallapuram. 10 columns comprising more than 40 composite teams are working round the clock to ensure that even the last person stranded at any remote floods hit area is rescued: Indian Army #Kerala pic.twitter.com/g7GgYqt5Zs
— ANI (@ANI) August 12, 2018
खराब मौसम, संचार व्यवस्था और कनेक्टिविटी के बावजूद सेना के जवान रात और दिन बचाव अभियान में जुटे हैं. अभी तक बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों सहित 1 हजार से अधिक लोगों को विभिन्न स्थानों से बचाया गया है.
Troops are relentlessly involved in rescue operations fighting bad weather, poor communications and connectivity.A total of more than 1000 people including elderly women and children were rescued from various locations where teams are presently operating:Indian Army #Kerala pic.twitter.com/bilaqZk1bj
— ANI (@ANI) August 12, 2018
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को केरल के दौरे पर पहुंचे हैं, उनके साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जी अल्फोंस भी आए हैं. वो बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ से हुई तबाही का आकलन करेंगे. इसके अलावा वो यहां राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे राहत-बचाव और खोज अभियान का जायजा लेंगे.
Home Minister @rajnathsingh arrives #Kochi in #Kerala on a day-long visit to review the flood situation in the state pic.twitter.com/dmsJltCkqI
— Doordarshan News (@DDNewsLive) August 12, 2018
बाढ़ के हालात के बीच रविवार को इडुक्की बांध के जलस्तर में गिरावट आई है. बांध का जलस्तर अभी 2,399.28 फीट है. बांध का जलस्तर अब 2,400 फीट के निशान से नीचे है. बीते 26 वर्षों में इडुक्की बांध से पानी छोड़े जाने के बाद 10 हजार से अधिक लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
केरल समेत देश के 16 राज्यों में अगले 2 दिनों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने मछुआरों को सलाह दी है कि अगले दो दिन तक वो मछलियां पकड़ने अरब सागर में न जाएं.
इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओशन इंफॉर्मेशन सर्विस के मुताबिक, केरल के तटीय इलाकों में 11-15 अगस्त के बीच बाढ़ की संभावना जाहिर की गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.