live
S M L

बेंगलुरु: एयर शो के पहले Air Force के दो सूर्यकिरण प्लेन हवा में टकराए, एक पायलट की मौत

इस हादसे में दोनों विमानों के पायलटों ने पैराशूट से नीचे कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन एक पायलट की मौत हो गई.

Updated On: Feb 19, 2019 01:44 PM IST

FP Staff

0
बेंगलुरु: एयर शो के पहले Air Force के दो सूर्यकिरण प्लेन हवा में टकराए, एक पायलट की मौत

बेंगलुरु में होने वाले एयर शो के एक दिन पहले वहां एक बड़ा हादसा हो गया है. मंगलवार को वहां रिहर्सल के दौरान एयरफोर्स के दो प्लेन हवा में ही आपस में टकरा गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. हादसे में तीन पायलट शामिल थे. दो लोग घायल हैं

बता दें कि बेंगलुरू के येलाहंका एयरबेस पर सूर्यकिरण एयरोबॉटिक्स टीम एयर शो एयरोइंडिया-2019 के लिए रिहर्सल कर रही थी. इसी दौरान दो सूर्यकिरण विमान हवा में ही आपस में टकरा गए.

इस हादसे में दोनों विमानों के पायलटों ने पैराशूट से नीचे कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन एक पायलट की मौत हो गई. इस हादसे में एक नागरिक भी घायल हुआ है. बाकी पायलटों को भी चोटें आई हैं. विमान का मलबा इसरो के पास गिरा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi