पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम सोमवार को एयरसेल-मैक्सिस मामले में अग्रिम जमानत के लिए पटियाला कोर्ट पहुंचे. दिन के दो बजे इस पर सुनवाई होगी.
P Chidambaram moves anticipatory bail plea in Delhi's Patiala House Court in Aircel-Maxis case, hearing at 2 pm today. pic.twitter.com/4j3p2sSouD
— ANI (@ANI) July 23, 2018
सीबीआई ने चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति का नाम एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में दायर आरोप पत्र में शामिल किया है. उन पर आपराधिक साजिश और गबन का आरोप लगाया गया है.
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को 23 से 31 जुलाई तक ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका जाने की अनुमति दे दी.
INX Media case: Supreme Court allows Karti Chidambaram to travel to USA, France and UK from July 23rd to 31st for business purpose. pic.twitter.com/NwQVB2pWzG
— ANI (@ANI) July 23, 2018
एजेंसी ने विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी के सामने पूरक आरोप पत्र दायर किया जो 31 जुलाई को इस पर विचार करेंगे. चिदंबरम और कार्ति के अलावा सीबीआई ने कुछ अफसरों समेत 10 लोगों और छह कंपनियों को आरोपी बनाया है.
आरोप पत्र भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत आपराधिक साजिश से जुड़ी धारा और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत रिश्वत लेने, इस अपराध के लिए उकसाने और गबन से जुड़ी धाराओं में दायर किया गया है.
अगर इन अपराधों में दोष साबित हो जाता है तो आरोपियों को सात साल तक की सजा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को अफसरों के खिलाफ मुकदमे की इजाजत नहीं मिली है.
बीते 10 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने एक विस्तृत जवाब में कहा है कि चिदंबरम को जमानत देना उचित नहीं क्योंकि इससे सच्चाई तक पहुंचने में दिक्कतें आएंगी.
इस बीच चिदंबरम ने सोमवार को ही आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई. आईएनएक्स से जुड़ी कथित धांधली साल 2007 में हुई जब चिदंबरम यूपीए-1 सरकार में वित्त मंत्री थे.
इससे पहले सीबीआई ने चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से आईएनएक्स मीडिया को क्लिरेंस देने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
(इनपुट भाषा से भी)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.