live
S M L

'चूहे' के कारण हुई एयर इंडिया की फ्लाइट में नौ घंटे की देरी

विमान में इकॉनोमी क्लास में 173 और बिजनिस क्लास में 34 यात्री थे. उसे पार्किंग स्थल की ओर ले जाया गया और उसमें दवा का छिड़काव किया गया

Updated On: Aug 28, 2017 07:53 PM IST

Bhasha

0
'चूहे' के कारण हुई एयर इंडिया की फ्लाइट में नौ घंटे की देरी

सान फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट रविवार को 9 घंटे की देरी से पहुंची. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 200 से अधिक यात्री थे, जिसमें एक चूहा भी मौजूद था.

दुनिया की सबसे लंबी उड़ानों में से एक दिल्ली-सान फ्रांसिस्को उड़ान में हुई इस घटना के बाद एयर इंडिया ने विमान में दवा का छिड़काव किया.

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जब विमान को एकतरफ ले जाया जा रहा था. तभी उसमें एक चूहा नजर आया. इसे देखते हुए उड़ान को रोक देना पड़ा.

छह घंटे में निकला चूहा

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में इकॉनोमी क्लास में 173 और बिजनेस क्लास में 34 यात्री थे. उसे पार्किंग स्थल की ओर ले जाया गया और उसमें दवा का छिड़काव किया गया. यह प्रक्रिया करीब छह घंटे तक चली.

परेशानी तब और बढ़ गई जब इस बीच उड़ान के चालक दल की मान्य ड्यूटी अवधि समाप्त हो गई और एयरलाइन को चालक दल का नया सेट लाना पड़ा. इस काम में तीन और घंटे लगे. इस तरह विमान को उड़ान भरने में नौ घंटे से भी अधिक समय की देरी हुई.

पहले भी एयर इंडिया की उड़ानों में अन्य मुद्दों के अलावा चूहों के कारण देरी की घटनाएं होती रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi