दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया में तकनीकी कमियों के कारण एयरपोर्ट पर भीड़-भाड़ रही. खबर के अनुसार कुछ तकनीकी कमियों के कारण एयर इंडिया के दो विमान अपने तय समय से 6 से 7 घंटे की देरी से उड़े.
तकनीकी कारणों से सुबह 5:10 पर करीब 170 यात्रियों को लेकर रवाना होने वाले एयर इंडिया के दिल्ली-कोच्चि-दुबई विमान की रवानगी में करीब छह घंटे की देरी हुई. विमान कंपनी के सूत्रों ने दावा किया कि विमान में कोई कमी नहीं थी. पायलट की कमी के कारण देरी हुई है.
एयर इंडिया ने एक ट्वीट में कहा , ‘तकनीकी कारणों के कारण एआई 1933 दिल्ली - कोच्चि - दुबई को दिल्ली में रोका गया. इसका समय 11 बजे किया गया. हमें अपने यात्रियों को हुई देरी और असुविधा के कारण खेद है.’
#FlyAI : #update : AI 933 Delhi- Kochi -Dubai is held up at Delhi due to technical reasons . Revised ETD is 1100 hrs. We sincerely apologise for the delay and inconvience caused to our esteemed Passengers.
— Air India (@airindiain) June 30, 2018
सूत्रों ने बताया कि कम पायलटों के मुद्दे को सुलझाने के बाद करीब 6 घंटे बाद विमान 11 बजे दिल्ली से रवाना हुआ.
कुछ ऐसी ही देरी दिल्ली-टोक्यो विमान के उड़ान में भी हुई. सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के दिल्ली-टोक्यो विमान के यात्रियों को शुक्रवार रात को रवाना होना था लेकिन एसी में खराबी के कारण इसकी रवानगी में करीब सात घंटे का विलंब हुआ.
दोनों विमानों के यात्रियों ने टि्वटर पर अपने गुस्से का इजहार किया. एक यात्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपकी कथित तकनीकी कमियों के चलते कई लोगों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई है. जल्द इन तकनीकी कमियों में सुधार कीजिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.