live
S M L

एयरफोर्स प्रमुख के घर नौकर ने लगाई फांसी, पंखे से लटका मिला शव

मनोज बीते कई दिनों से डिप्रेशन में था

Updated On: Nov 10, 2018 04:51 PM IST

FP Staff

0
एयरफोर्स प्रमुख के घर नौकर ने लगाई फांसी, पंखे से लटका मिला शव

दिल्ली के अकबर रोड स्थित एयरफोर्स क्वार्टर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एयरफोर्स प्रमुख के क्वार्टर में बतौर घरेलू सहायक काम कर रहे एक 33 वर्षीय शख्स ने आत्महत्या कर ली.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर अनुसार  गुरुवार शाम 3 बजे एयरफोर्स प्रमुख के घर काम करने वाले दूसरे सहायकों ने मनोज को पंखे से लटका पाया. मनोज की दूसरे सहायकों के साथ अच्छी दोस्ती थी. वह पूरे दिन उनके साथ रहता था फिर देर रात घर लौटता था.

गुरुवार की घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बंद कमरे में मनोज पंखे से लटका था. पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर मनोज की शरीर को बाहर निकाला. अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इतना ही पता चल पाया है कि मनोज बीते कई दिनों से डिप्रेशन में था.

मनोज के परिवारवालों ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि मनोज वहां पर अस्थायी सहायक था. स्थायी नौकरी नहीं थी उसकी, लेकिन इसके बावजूद रात को क्वार्टर में रुकता था. बीते कई दिनों से डिप्रेशन में था. उसका इलाज भी चल रहा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi