live
S M L

AIADMK के मुखपत्र ने कमल हासन और रजनीकांत को कहा 'जोकर्स'

कमल हासन ने बुधवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी

Updated On: Jun 21, 2018 03:50 PM IST

FP Staff

0
AIADMK के मुखपत्र ने कमल हासन और रजनीकांत को कहा 'जोकर्स'

AIADMK के मुखपत्र 'नमाधु अम्मा' ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन और रजनीकांत पर निशाना साधा है. कमल हासन पर लिखे गए एक कॉलम में उन्हें 'कायर' कहा गया है.

कॉलम में लिखा है कि जब अम्मा जिंदा थीं तो कमल हासन डर की वजह से देश छोड़ना चाहते थे और अब अपनी पार्टी शुरू करने का साहस दिखा रहे हैं. कॉलम में रजनीकांत पर तंज कसते हुए कहा गया कि अब सुपरस्टार भी राजनीतिक पार्टी चलाने के लिए ललचा रहे हैं.

कॉलम में इन दोनों नेताओं को जोकर्स कहा गया है. इसमें लिखा गया कि जयललिता को एक बार फिर सचिवालय आकर इन जोकर्स को खत्म कर देना चाहिए. बता दें कि कमल हासन ने बुधवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी और यह जानकारी दी थी कि उनकी पार्टी एमएनएम से जुड़े काम इस हफ्ते खत्म हो जाएंगे.

पार्टी की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर कमल ने कहा कि चुनाव आयोग ने 7 से 10 दिनों में अपना फैसला देने के लिए कहा है, हासन ने बताया कि उन्होंने ऐसे किसी चुनाव चिन्ह के बारे में नहीं कहा जो पहले ही निश्चित किया जा चुका हो.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi