मशहूर लेखक और इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने गुजरात की अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाने से इनकार कर दिया है. हालांकि अहमदाबाद विश्वविद्यालय का अब कहना है कि उसे रामचंद्र गुहा की तरफ से विश्वविद्यालय से न जुड़ने के अपने फैसले पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार बी एम शाह ने कहा, 'विश्वविद्यालय तब तक इस पर किसी तरह का कोई फैसला नहीं कर सकता जब तक उनके न ज्वॉइन करने के फैसले की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल जाती. हमें अब तक उनकी तरफ से किसी तरह की कोई सूचना नहीं मिली है. किसी तरह की आधिकारिक जानकारी मिलने के बाद ही आगे के निर्णयों पर विचार किया जाएगा.'
दरअसल, रामचंद्र गुहा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह अहमदाबाद विश्वविद्यालय से नहीं जुड़ेंगे. उनका यह बयान तब आया है जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने यूनिवर्सिटी में उनकी नियुक्ति का विरोध किया था और अपील की थी कि यह फैसला वापस लिया जाए.
Due to circumstances beyond my control, I shall not be joining Ahmedabad University. I wish AU well; it has fine faculty and an outstanding Vice Chancellor. And may the spirit of Gandhi one day come alive once more in his native Gujarat.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) November 1, 2018
वहीं 16 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया था कि गुहा को स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में बतौर प्रोफेसर और गांधी विंटर स्कूल के डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के इस फैसले के बाद एबीवीपी ने 19 अक्टूबर को इसका विरोध किया था. एबीवीपी के अहमदाबाद सचिव प्रवीण देसाई ने कहा, हमने अहमदाबाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार बीएम शाह को ज्ञापन सौंपा था और कहा था कि हमारे संस्थानों में इंटेलेक्चुअल्स की जरूरत है, एंटीनेशनल्स की नहीं. इन्हें शहरी नक्सली भी कहा जा सकता है.
इस बीच एनएसयूआई, दिल्ली ने एबीवीपी के 'विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को शांत करने के धमकी भरे प्रयासों' की निंदा की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.