प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा से एक दिन पूर्व हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर लिया गया है. माना जा रहा है कि गुरुवार को पाकिस्तान की नई सरकार ने हुर्रियत नेता से संपर्क करने की कोशिश की थी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मीरवाइज को जम्मू-कश्मीर में 'पाकिस्तान के सरकार के सकल मानव अधिकारों के उल्लंघन को उजागर करने के प्रयासों' पर जानकारी देने के लिए पिछले मंगलवार को फोन किया था. इसके बाद भारत ने इस असामान्य कदम पर पाकिस्तान के दूत को यह कहते हुए तलब किया था कि इस तरह की कार्रवाई भारत के आंतरिक मामलों में एक 'प्रत्यक्ष हस्तक्षेप' है.
मीरवाइज ने कहा, मोदी की यात्रा से पहले सत्तावादी राज्य ने पैनिक बटन दबा दिया है
अब प्रधानमंत्री रविवार को कश्मीर पहुंचने वाले हैं. ऐसे में अलगाववादी नेताओं ने उनकी यात्रा के विरोध में पूर्ण बंद का आह्वान किया है. मीरवाइज ने अपनी नजरबंदी पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले सत्तावादी राज्य ने पैनिक बटन दबा दिया है. लाल चौक में भी तलाशी और CASO के रूप में नियंत्रण कड़ी कर दी गई है.
Ahead of @narendramodi visit, panic buttons pressed by the authoritarian state and control tightened as searches and CASO conducted even in Lal Chowk! Today morning I was put under #HouseArrest ! pic.twitter.com/zNsYmWCCrL
— Mirwaiz Umar Farooq (@MirwaizKashmir) February 2, 2019
मीरवाइज ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दे पर वह पूरे विश्व को इकट्ठा करेंगे. हम जम्मू-कश्मीर में हो रही घटनाओं को लेकर काफी परेशान हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत सरकार से इस मुद्दे पर चर्चा करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत सरकार ने इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. अब चुनाव के बाद आने वाली अगली सरकार से बात करने की कोशिश की जाएगी.
इस बीच, पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत द्वारा 'आपत्तियों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है'. एक बयान में, यहां के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत सरकार की आपत्ति नई नहीं है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.