live
S M L

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: राजीव सक्सेना की वकील का दावा, गैरकानूनी ढंग से प्रत्यर्पण

राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को बीते देर शाम ही दुबई से दिल्ली प्रत्यर्पित किया गया था

Updated On: Jan 31, 2019 04:31 PM IST

FP Staff

0
अगस्ता वेस्टलैंड मामला: राजीव सक्सेना की वकील का दावा, गैरकानूनी ढंग से प्रत्यर्पण

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सह आरोपी  व्यवसायी राजीव सक्सेना को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 4 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. सक्सेना और दीपक तलवार को आज दोपहर दो बजे पटियाला हाईकोर्ट लाया गया है.

दोनों को बीते देर शाम ही दुबई से दिल्ली प्रत्यर्पित किया गया था. दोनों को दुबई के अधिकारियों ने बुधवार सुबह पकड़ा था.दिल्ली लाने के बाद से ही दोनों आरोपी ईडी की कस्टडी में हैं.

कोर्ट के रिमांड पर भेजने वाले फैसले पर राजीव सक्सेना की वकील गीता लुथरा ने कहा कि जिस तरीके से सक्सेना को भारत लाया गया वो गैरकानूनी है. अब चूंकी यह तरीका ही गैर-कानूनी है, रिमांड का अनुरोध स्वचालित रूप से गलत हो जाता है.

क्रिश्चन मिशेल को भारत लाने के बाद अब इस मामले में दो और आरोपियों के प्रत्यर्पण को बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.

तलवार ने विमानन क्षेत्र में विवादास्पद सौदों में अहम रोल निभाया है

तलवार की वापसी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने विमानन क्षेत्र में यूपीए के तहत विवादास्पद सौदों में अहम रोल निभाया है. उदाहरण के तौर पर विदेशी एयरलाइंस के लिए मंजूरी और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एरोसिटी परियोजना का विकास. एयरपोर्ट पर ड्यूटी-फ्री दुकानों को मिले पुरस्कारों को भी सौदों के हिस्से के रूप में देखा गया था. वहीं दिल्ली के सबसे प्रमुख लॉबीस्ट में से एक, तलवार 1990 के दशक से बिजनेस के साथ जुड़े हैं. जब नरसिम्हा राव सरकार ने उदारीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी तब वह विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी के लिए आगे आए थे.

2017 में चेन्नई एयरपोर्ट से पत्नी शिवानी सक्सेना को गिरफ्तार किया था

ईडी ने दुबई में रहने वाले राजीव सक्सेना को इस मामले में कई बार तलब किया था और 2017 में चेन्नई हवाई अड्डे से उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना को पूछताछ के लिए गिरफ्तार भी किया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. ईडी का आरोप है कि सक्सेना, उसकी पत्नी और दुबई स्थित उसकी दो फर्मों ने धन शोधन किया है. अब सक्सेना और तलवार दोनों को पटियाला कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की दो अलग-अलग टीमें अलग-अलग स्थानों पर राजीव सक्सेना और दीपक तलवार से पूछताछ कर रही हैं.

6 अक्टूबर को सक्सेना के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया गया था

इससे पहले राजीव सक्सेना के वकील गीता लूथरा और प्रतीक यादव ने बताया था कि राजीव सक्सेना को UAE स्टेट सिक्योरिटी ने उनके घर से उठा लिया था और अवैध तरीके से भारत में प्रत्यर्पित कर दिया. बता दें कि ईडी ने इस मामले में दायर आरोपपत्र में राजीव सक्सेना को नामजद किया और उसके खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी करवाया था. पिछले साल, 6 अक्टूबर को दिल्ली की एक अदालत ने सक्सेना के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi