अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सह आरोपी व्यवसायी राजीव सक्सेना को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 4 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. सक्सेना और दीपक तलवार को आज दोपहर दो बजे पटियाला हाईकोर्ट लाया गया है.
Dubai-based businessman Rajiv Saxena, a co-accused in Agusta-Westland VVIP chopper case has been sent to 4 days of ED remand by Delhi's Patiala House Court. pic.twitter.com/WgOYUjtuOq
— ANI (@ANI) January 31, 2019
दोनों को बीते देर शाम ही दुबई से दिल्ली प्रत्यर्पित किया गया था. दोनों को दुबई के अधिकारियों ने बुधवार सुबह पकड़ा था.दिल्ली लाने के बाद से ही दोनों आरोपी ईडी की कस्टडी में हैं.
Delhi: Rajiv Saxena (in blue cardigan), a co-accused in #AgustaWestland case, brought to Patiala House Court. pic.twitter.com/ztcpG51W9L
— ANI (@ANI) January 31, 2019
कोर्ट के रिमांड पर भेजने वाले फैसले पर राजीव सक्सेना की वकील गीता लुथरा ने कहा कि जिस तरीके से सक्सेना को भारत लाया गया वो गैरकानूनी है. अब चूंकी यह तरीका ही गैर-कानूनी है, रिमांड का अनुरोध स्वचालित रूप से गलत हो जाता है.
Geeta Luthra, Counsel for accused Rajiv Saxena, in Court says' Manner in which he has been brought here is illegal and because the manner is illegal, the remand request automatically becomes incorrect.' #AgustaWestland
— ANI (@ANI) January 31, 2019
क्रिश्चन मिशेल को भारत लाने के बाद अब इस मामले में दो और आरोपियों के प्रत्यर्पण को बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है.
तलवार ने विमानन क्षेत्र में विवादास्पद सौदों में अहम रोल निभाया है
तलवार की वापसी महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्होंने विमानन क्षेत्र में यूपीए के तहत विवादास्पद सौदों में अहम रोल निभाया है. उदाहरण के तौर पर विदेशी एयरलाइंस के लिए मंजूरी और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एरोसिटी परियोजना का विकास. एयरपोर्ट पर ड्यूटी-फ्री दुकानों को मिले पुरस्कारों को भी सौदों के हिस्से के रूप में देखा गया था. वहीं दिल्ली के सबसे प्रमुख लॉबीस्ट में से एक, तलवार 1990 के दशक से बिजनेस के साथ जुड़े हैं. जब नरसिम्हा राव सरकार ने उदारीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी तब वह विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी के लिए आगे आए थे.
2017 में चेन्नई एयरपोर्ट से पत्नी शिवानी सक्सेना को गिरफ्तार किया था
ईडी ने दुबई में रहने वाले राजीव सक्सेना को इस मामले में कई बार तलब किया था और 2017 में चेन्नई हवाई अड्डे से उसकी पत्नी शिवानी सक्सेना को पूछताछ के लिए गिरफ्तार भी किया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. ईडी का आरोप है कि सक्सेना, उसकी पत्नी और दुबई स्थित उसकी दो फर्मों ने धन शोधन किया है. अब सक्सेना और तलवार दोनों को पटियाला कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की दो अलग-अलग टीमें अलग-अलग स्थानों पर राजीव सक्सेना और दीपक तलवार से पूछताछ कर रही हैं.
6 अक्टूबर को सक्सेना के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया गया था
इससे पहले राजीव सक्सेना के वकील गीता लूथरा और प्रतीक यादव ने बताया था कि राजीव सक्सेना को UAE स्टेट सिक्योरिटी ने उनके घर से उठा लिया था और अवैध तरीके से भारत में प्रत्यर्पित कर दिया. बता दें कि ईडी ने इस मामले में दायर आरोपपत्र में राजीव सक्सेना को नामजद किया और उसके खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी करवाया था. पिछले साल, 6 अक्टूबर को दिल्ली की एक अदालत ने सक्सेना के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.