अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में बिचौलिया किश्चियन मिशेल की रिमांड अवधि (कस्टडी) पूरी होने के बाद सीबीआई ने आज यानी बुधवार को उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. अदालत ने सुनवाई के बाद उसकी जमानत याचिका पर फैसला 22 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया.
Delhi: Patiala House Court reserves the order on bail plea of #ChristianMichel for 22nd December. #AgustaWestlandScam (File Pic) pic.twitter.com/wsGn7craF0
— ANI (@ANI) December 19, 2018
सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मिशेल को जमानत दिए जाने का विरोध करते हुए कोर्ट को ऊंची पहुंच और रसूख के बारे में आगाह किया. जांच एजेंसी ने कहा, उसकी (क्रिश्चियन मिशेल) पहुंच काफी ऊंची और दूर तक है और वो अपने खिलाफ सबूतों को नष्ट करने की कोशिश करेगा.
सीबीआई ने कहा कि भारत प्रत्यर्पण किए जाने से पहले उसने दुबई से फरार होने की कोशिश की थी.
CBI on #ChristianMichel's bail plea: His reach is so wide and he is so influential that he could try and remove evidence. He was making efforts to run away from Dubai just before his extradition. #AgustaWestlandScam https://t.co/tjBKNKUfSc
— ANI (@ANI) December 19, 2018
क्रिश्चियन मिशेल पर क्या हैं आरोप
कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को बीते 4 दिसंबर को यूएई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था.
पटियाला हाउस कोर्ट में सीबीआई मामले देखने वाले विशेष जज ने 24 सितंबर, 2015 को मिशेल के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इस वारंट के आधार पर इंटरपोल ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया. जिसके बाद उसे फरवरी 2017 में दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया था.
57 वर्षीय मिशेल अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भारत में आपराधिक कार्यवाही से बच रहा था. दुबई में गिरफ्तारी के बाद से मिशेल जेल में था और उसे यूएई में कानूनी और न्यायिक कार्यवाही के लंबित रहने तक हिरासत में भेजा गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.